scorecardresearch
 
Advertisement

रमजान में बिजली ना काटने का फरमान कितना सही? देखें कांग्रेस प्रवक्ता के तर्क

रमजान में बिजली ना काटने का फरमान कितना सही? देखें कांग्रेस प्रवक्ता के तर्क

बिजली सप्लाई को लेकर अब राजस्थान में नया बवाल है. धर्म के आधार पर बिजली सप्लाई पर सवाल है. पूरे विवाद के बीच सत्ताधारी कांग्रेस का भी जवाब तैयार है. बीजेपी पर धर्म वाली राजनीति करने वाला वार है. रमजान और नवरात्रि के बीच धर्म वाली पॉलिटिक्स की पवार सप्लाई सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं, दिल्ली में भी इस पर नई लड़ाई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मांस की दुकानें बंद करने का आदेश दिया तो इस पर भी सियासत गरमाई है. रमजान के दौरान बिजली कटौती ना करने के फरमान पर भारतीय जनता पार्टी क्यों नाराज है? देखें इस सवाल पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा.

After the decision of no power cut in Rajasthan during Ramadan month, politics has started. Politics is going on over the power supply on the basis of religion. This decision did not go down well with BJP. Know what BJP spokesperson Sambit Patra and Congress spokesperson Mukesh Sharma said about it.

Advertisement
Advertisement