Kalicharan Maharaj को लेकर पूरे देश में विवाद हो रहा है. धर्म संसद में नाथूराम गोडसे की तारीफ और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देना कालीचरण पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. कालीचरण ने अपने भाषण में ये भी कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए सरकार के प्रमुख के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता का चुनाव करना चाहिए. महात्मा गांधी को गाली पर अब कांग्रेस ने नाराजगी जताई. इसीपर आजतक के डिबेट शो दंगल में महिला कांग्रेस प्रवक्ता और साध्वी अन्नपूर्णा आपस में भिड़ गईं. देखें वीडियो.
Congress spokesperson Ragini Nayak and Sadhvi Annapurna got into a furious debate over the statement of Kalicharan Maharaj. When Ragini Nayak called him a jackal while, Sadhvi called Kalicharan a lion. Watch this video.