भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करने वाले, आतंकवादियों को छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. खास बात ये है कि राहुल गांधी वीर सावरकर को कायर साबित करने के लिए जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतनी शिद्दत से उन्हें अपने पिता, राजीव गांधी की हत्या करने वाले, आतंकवादियों को सजा दिलवानी चाहिए थी. देखिए सारी बात सुधीर चौधरी के साथ.
Supreme court had released all 6 convicts of Rajiv Gandhi's assassination. But why, this is very difficult to understand. Central Government has filed a review petition.