बिहार में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के मुद्दे पर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है. प्रियंका गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. टीएमसी सहित पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट नजर आता है. विपक्ष का कहना है कि बिहार में जिस तरह से वोटर वेरिफिकेशन हो रहा है, वह ठीक नहीं है और वोटों की चोरी हो रही है. इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है.