scorecardresearch
 
Advertisement

'सैलरी के पैसे से घर नहीं चल पा रहा', भुवनगिरी MP ने उठाया युवाओं के अंडरपेड होने का मुद्दा

'सैलरी के पैसे से घर नहीं चल पा रहा', भुवनगिरी MP ने उठाया युवाओं के अंडरपेड होने का मुद्दा

तेलंगाना से सांसद किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि हमारे गांव में समस्या है कि जो लड़के इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके हैदराबाद नौकरी करने जा रहे हैं. उनका खर्च उनकी सैलरी से नहीं चल पा रहा है. उन्हें अपने माता-पिता से हर महीने 10 हजार रुपये मंगवाने पड़ रहे हैं. ऐसी नौकरी का क्या फायदा, इस समस्या को सुलझाना होगा.

Advertisement
Advertisement