scorecardresearch
 
Advertisement

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर राहुल गांधी... क्या है कांग्रेस का 'मिशन 2024'?

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर राहुल गांधी... क्या है कांग्रेस का 'मिशन 2024'?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कल दूसरा दिन था. राहुल मणिपुर के इंफाल वेस्ट से यात्रा शुरू कर चुके हैं और इस वक्त वो वेस्ट इंफाल के सेकमई में हैं. जैसे ही यात्रा सेकमई पहुंची वहां के स्थानीय लोगों ने जोरशोर यात्रा और राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान कलाकारों द्वारा मणिपुर के पारंपरिक नृत्य पेश किए गए. बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक नारेबाजी करते नजर आए. दरअसल 2024 चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐलान कर एक बार फिर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की है. ये न्याय यात्रा 20 मार्च तक चलेगी और 15 राज्यों में करीब 6700 किमी की दूरी तय करेगी. एक दिन पहले यात्रा के आगाज के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर मणिपुर को लेकर जमकर हमला बोला. तो वहीं बीजेपी मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया.

Advertisement
Advertisement