अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने नया नियम निकाला है कि शहर में खुली जगहों पर नॉनवेज फूड आइटम नहीं बेचे जाएंगे. और तो और शहर में मुख्य जगहों पर 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान पर मांस नहीं बिकेगा. सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं वडोदरा और राजकोट में ये नियम लागू हो चुका है. दरअसल, गुजरात में नॉनवेज खाने वालों का स्वाद जैसे एक ही झटके में झटक लिया गया है. अब इसे कौन सा फरमान कहें. तुगलकी फरमान तो कतई नहीं कह सकते, क्योंकि तुगलक के राज में तो नॉनवेज खाने की खुल्ली छूट रही होगी, लेकिन अहमदाबाद नगर निगम ने नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ़ फरमान जारी कर दिया है. अब इस फरमान का पालन करते हुए नॉनवेज बेचने वालों की दुकानें उठना शुरु हो गई हैं. नॉनवेज का ठेला लगाने वाले एक शख्स ने आजतक से कहा कि हम लोग 10 परिवार इससे चला रहे हैं, बंद कर रहे हैं, तो नौकरी दीजिए, चोरी करेंगे, तो कहेगा चोरी डकैती कर रहे हैं. वहीं किसी ने कहा कि 'किसी के पेट पर लात न मारे सरकार'. देखिए ये वीडियो.
The Town Planning Committee of Ahmedabad Municipal Corporation has come out with a new rule that non-veg food items will not be sold in open places in the city. Moreover, the meat will not be sold at any shop within a radius of 100 meters at major places in the city. This rule has been implemented not only in Ahmedabad but in Vadodara and Rajkot. A person carrying a non-veg cart told Aaj Tak that we are running 10 families with this, if we have to shut down this business, then give a job. Watch this video.