तमिलनाडु में बीजेपी और अन्नाद्रमुक यानी AIADMK का गठबंधन टूट गया है. बीजेपी और अन्नाद्रमुक 2019 से साथ थे. गठबंधन टूटने की एक वजह तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नमलाई को भी माना जा रहा है. अन्नामलाई के बयानों से अन्नाद्रमुक नाराज थी.