scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Panchayat Election Result 2023 Live:बंगाल पंचायत चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने अब तक दो सीट जीतीं

aajtak.in | कोलकाता | 11 जुलाई 2023, 6:44 PM IST

Bengal Panchayat Election Result 2023 Live Updates: बंगाल में 8 जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होनी थी. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थीं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान कराने का फैसला किया था. राज्यभर में 8 जुलाई को हिंसा से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था.  लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था. बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात को कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई.  उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी. 

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें: 

 

5:50 PM (2 वर्ष पहले)

ओवैसी की पार्टी को अब तक दो सीट

Posted by :- Vishnu Rawal

बंगाल पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी जलवा दिखाया है. उसने अबतक तो सीट जीत ली हैं. इसमें मुर्शिदाबाद और मालदा शामिल हैं.

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

TMC को अब तक 16,330 सीटों पर जीत मिली

Posted by :- Vishnu Rawal

बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. वहां 63,229 ग्राम पंचायत सीटें हैं, फिलहाल के नतीजों के हिसाब से- 

TMC को 16330 सीटों पर जीत, 3002 पर आगे
BJP को 3790 सीटों पर जीत, 802 पर आगे
CPI को 10 पर जीत, 04 पर आगे
CPM को 1206 पर जीत, 488 पर आगे
कांग्रेस को 488 पर जीत, 886 पर वह आगे

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

ग्राम पंचायत चुनाव में TMC सबसे आगे 

Posted by :- Vishnu Rawal

शाम चार बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से TMC ने 12,518 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 3,620 सीटों पर उसकी बढ़त है. वहीं बीजेपी ने 2,781 सीटों पर जीत दर्ज की और 915 सीटों पर उसको बढ़त है. बंगाल में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीट हैं. इसमें से 959 पर लेफ्ट फ्रंट और 625 पर कांग्रेस को जीत मिली है.

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

उत्तर 24 परगना में TMC आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर 24 परगना के चुनाव नतीजों में अब तक ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी आगे चल रही है.

Advertisement
3:38 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बने: संबित पात्रा

Posted by :- Vishnu Rawal

बंगाल चुनाव पर बीजेपी नेता संबित पात्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बन गये हैं. पात्रा ने कहा कि बंगाल चुनाव में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

12:47 PM (2 वर्ष पहले)

टीएमसी 3285 तो बीजेपी 678 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टीएमसी ग्राम पंचायत की 3285 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 678 सीटों पर बढ़त है. वहीं, सीपीएम 508, कांग्रेस 154 सीटों पर आगे चल रही है. पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 

11:55 AM (2 वर्ष पहले)

टीएमसी 2402 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टीएमसी ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 361 सीटों पर बढ़त है. वहीं, सीपीएम 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है. पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.     

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

TMC को बंपर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 22 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 

9:24 AM (2 वर्ष पहले)

टीएमसी 452, बीजेपी 21 पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है. 

Advertisement
9:00 AM (2 वर्ष पहले)

टीएमसी 389 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टीएमसी ग्राम पंचायत की 389 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंचायत समिति की 136 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है. 

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

53 सीटों पर टीएमसी चल रही आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है. इनमें से 53 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. वहीं पंचायत समिति की 9730 सीटों में 5 पर आए रुझानों में सभी पर टीएमसी आगे चल रही है. 

8:26 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने लिया जायजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना का जायजा लेने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे.

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. 

7:18 AM (2 वर्ष पहले)

NIA ने TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ्तार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीरभूम जिले के एक टीएमसी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज घोष के रूप में हुई है. वह बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार था. NIA ने कुछ दिन पहले उसके गोदाम पर छापेमारी की थी और अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन स्टिक जैसी भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. NIA ने उसके गोदाम से एक देशी पिस्तौल और गोला-बारूद भी जब्त किया था. मामले के संबंध में पूछताछ के लिए NIA ने उसे तलब किया था. एजेंसी के सूत्र का दावा है कि कई नोटिसों के बावजूद, टीएमसी उम्मीदवार लगातार भाग रहा था और जांच अधिकारी के सामने पेश होने से इनकार कर रहा था. आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीरभूम से सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार मनोज घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
7:18 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यपाल ने चुनावी हिंसा पर सौंपी रिपोर्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

8 जुलाई को वोटिंग के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी. 

7:18 AM (2 वर्ष पहले)

राज्य में अबतक 39 लोगों की मौत 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं. 

7:17 AM (2 वर्ष पहले)

अधीर रंजन ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष काउंटिंग कराने की अपील की है. उन्होंने कहा, सभी उम्मीदवारों और एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. 

7:17 AM (2 वर्ष पहले)

8 और 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बंगाल में 8 जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होनी थी. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थीं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान कराने का फैसला किया था. राज्यभर में 8 जुलाई को हिंसा से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement
Advertisement