ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था. लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था. बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार रात को कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई. उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें:
बंगाल पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी जलवा दिखाया है. उसने अबतक तो सीट जीत ली हैं. इसमें मुर्शिदाबाद और मालदा शामिल हैं.
बंगाल ग्राम पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. वहां 63,229 ग्राम पंचायत सीटें हैं, फिलहाल के नतीजों के हिसाब से-
TMC को 16330 सीटों पर जीत, 3002 पर आगे
BJP को 3790 सीटों पर जीत, 802 पर आगे
CPI को 10 पर जीत, 04 पर आगे
CPM को 1206 पर जीत, 488 पर आगे
कांग्रेस को 488 पर जीत, 886 पर वह आगे
शाम चार बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से TMC ने 12,518 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 3,620 सीटों पर उसकी बढ़त है. वहीं बीजेपी ने 2,781 सीटों पर जीत दर्ज की और 915 सीटों पर उसको बढ़त है. बंगाल में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीट हैं. इसमें से 959 पर लेफ्ट फ्रंट और 625 पर कांग्रेस को जीत मिली है.
उत्तर 24 परगना के चुनाव नतीजों में अब तक ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी आगे चल रही है.
बंगाल चुनाव पर बीजेपी नेता संबित पात्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बन गये हैं. पात्रा ने कहा कि बंगाल चुनाव में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.
टीएमसी ग्राम पंचायत की 3285 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 678 सीटों पर बढ़त है. वहीं, सीपीएम 508, कांग्रेस 154 सीटों पर आगे चल रही है. पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.
टीएमसी ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 361 सीटों पर बढ़त है. वहीं, सीपीएम 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है. पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.
टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का है. जिला परिषद की 928 सीटों में 22 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.
टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है.
टीएमसी ग्राम पंचायत की 389 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पंचायत समिति की 136 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है.
बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है. इनमें से 53 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि बीजेपी और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. वहीं पंचायत समिति की 9730 सीटों में 5 पर आए रुझानों में सभी पर टीएमसी आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना का जायजा लेने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीरभूम जिले के एक टीएमसी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज घोष के रूप में हुई है. वह बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार था. NIA ने कुछ दिन पहले उसके गोदाम पर छापेमारी की थी और अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन स्टिक जैसी भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. NIA ने उसके गोदाम से एक देशी पिस्तौल और गोला-बारूद भी जब्त किया था. मामले के संबंध में पूछताछ के लिए NIA ने उसे तलब किया था. एजेंसी के सूत्र का दावा है कि कई नोटिसों के बावजूद, टीएमसी उम्मीदवार लगातार भाग रहा था और जांच अधिकारी के सामने पेश होने से इनकार कर रहा था. आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीरभूम से सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार मनोज घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
8 जुलाई को वोटिंग के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की उपस्थिति में निष्पक्ष काउंटिंग कराने की अपील की है. उन्होंने कहा, सभी उम्मीदवारों और एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
बंगाल में 8 जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होनी थी. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थीं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान कराने का फैसला किया था. राज्यभर में 8 जुलाई को हिंसा से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी.