scorecardresearch
 

त्रिपुराः टिकट न मिलने पर BJP विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में फाइल किया नॉमिनेशन

त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. लिहाजा बीजेपी विधायक अतुल देबबर्मा ने टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार दिल्ली में है, लेकिन मैं परिवार से दूर रहकर त्रिपुरा के लोगों के लिए काम कर रहा हूं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. यहां बीजेपी विधायक अतुल देबबर्मा ने टिकट न मिलने पर मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खोवाई जिले के कृष्णापुर से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नॉमिनेशन फाइल किया है.

एजेंसी के मुताबिक अतुल देबबर्मा ने कहा कि मैंने त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पहले ही भेज दिया है और भाजपा भी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अगर मैंने पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा होता, तो मैं अपनी नौकरी को जारी रख सकता था. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में रहने वाले अपने परिवार से दूर रहकर त्रिपुरा के लोगों के लिए काम कर रहा हूं.

कृष्णपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने स्थानीय आदिवासी नेता बिकाश देबबर्मा को मैदान में उतारा है. इस पर रोष व्यक्त करते हुए, डॉक्टर से नेता बने अतुल देबबर्मा ने दावा किया कि पार्टी ने उनके साथ कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया है. साथ ही कहा कि मेरा ये मतलब नहीं है कि मुझे सीट के लिए क्यों नहीं माना गया.

Advertisement

देबबर्मा ने कहा कि इसीलिए मैंने कृष्णापुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर से बीजेपी के डॉक्टर्स सेल के प्रभारी तमोजीत नाथ समेत कई नेता अबतक  टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना हैं.

भाजपा के आदिवासी नेता बिकास रियांग ने भी दक्षिण त्रिपुरा जिले के जुलाईबाड़ी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, क्योंकि बीजेपी ने सहयोगी आईपीएफटी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.

इस बीच मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा और कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन सहित 228 उम्मीदवारों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement