केरल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर India Today Conclave 2021 South में केरल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ओ. एम. शालिना ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में ही ‘असहिष्णुता’ है. जानें कैसे दिया लेफ्ट ने इसका जवाब
लेफ्ट पार्टी की राजनीतिक विचारधारा ‘असहिष्णु’
एडवोकेट ओ. एम. शालिना ने केरल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा में ही ‘असहिष्णुता’ है. वह हमेशा सत्ता विरोधी रुख रखती है. उनका विश्वास वर्ग संघर्ष में और वह हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर आतुर रहते हैं.
पहले से अनुमान था हिंसा बढ़ने का
शालिना ने कहा कि बीजेपी को पहले से अनुमान था कि जैसे-जैसे हम केरल में विस्तार करेंगे, वहां हिंसा बढ़ेगी. क्योंकि लेफ्ट असहिष्णु है. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. लोग लेफ्ट से राइट का रुख करेंगे.
बीजेपी संविधान के मूल्यों के प्रति असहिष्णु
सीपीआई (एम) की ओर से सत्र में शामिल हुए ए. संपत ने बीजेपी के असहिष्णुता के आरोप का तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से ऐसा सुनकर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि यह पार्टी देश के संविधान के मूल्यों प्रति ‘असहिष्णु’ है. बीजेपी हमेशा देश के संविधानिक ढांचे को तोड़ने की कोशिश करती है. इतना ही नहीं वह सत्ता हथियाने के लिए संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग भी करती है.
काम को लेकर जाएंगे जनता के बीच
सीपीआई (एम) नेता ए. संपत ने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में हम अपने काम को लेकर जनता के समक्ष जा रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि लोग हमारा साथ देंगे.
कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति
सत्र में केरल कांग्रेस प्रदेश समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर के. वी. थॉमस ने स्वीकार किया कि यह विधानसभा चुनाव उसके लिए करो या मरो की स्थिति है. इसलिए पार्टी लेफ्ट और बीजेपी दोनों से चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: