बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से मुलाकात की. इंडिया टुडे से बात करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि तजिंदर पाल बग्गा के मामले में आम आदमी पार्टी ने पंजाब पुलिस की शक्ति का दुरुपयोग किया.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फासीवादी प्रवृत्ति एक बार फिर बेनकाब हो गई है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि आप ने पंजाब पुलिस की शक्ति का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता, पीड़िता के साथ-साथ कथित अपराधी दिल्ली में रहते हैं, लेकिन अधिकार क्षेत्र पंजाब के पास था.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की कोशिश
आम आदमी पार्टी बग्गा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना चाहती थी. यह वर्दी में गुंडों द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ता का अपहरण था. उन्होंने तजिंदर पाल बग्गा के मामले में कहा कि कल अभिव्यक्ति की आजादी जीती और फासीवाद हार गया.
'हम इस लड़ाई को आखिरी तक लड़ेंगे'
ताहिर हुसैन के मामले में तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली की अदालत ने कल आप नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दिल्ली दंगों में उनकी भूमिका तय की है. जल्द ही आप नेता जेल में होंगे. हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे.
फिर बढ़ीं बग्गा की मुश्किलें
वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मोहाली कोर्ट ने पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा है.
फिर हो सकती है बग्गा की गिरफ्तारी
मोहाली कोर्ट से नया गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब बग्गा पर गिरफ्तारी की तलवार फिर से लटकने लगी है. पंजाब पुलिस की टीम किसी भी समय बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है. गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही पंजाब की पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामला तीन राज्यों- दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की पुलिस के बीच उलझ गया था.