scorecardresearch
 

CM बनने के बाद पिता करुणानिधि की कलम से स्टालिन ने पहले सरकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ही सीएम पद की शपथ ली है. स्टालिन ने अपने ऑफिस में दो खास चीजें भी रखी हैं.

Advertisement
X
एमके स्टालिन ने शुक्रवार को सीएम पद की शपथ ली.
एमके स्टालिन ने शुक्रवार को सीएम पद की शपथ ली.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जो पेन करुणानिधि यूज करते थे, वही स्टालिन के पास भी
  • ऑफिस में डीएमके संस्थापक अन्ना दुरई की तस्वीर भी लगी

तमिलनाडु में एमके स्टालिन ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है. उनकी पार्टी डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती हैं. एमके स्टालिन ने 7 मई को सीएम पद की शपथ ली थी. स्टालिन के ऑफिस में दो खास चीजें भी हैं. पहला है फाउंटेन पेन, जो उनके पिता करुणानिधि इस्तेमाल करते थे. और दूसरी है अन्ना दुरई की तस्वीर, जो डीएमके के संस्थापक रहे हैं.

शपथ लेने के बाद स्टालिन गोपालपुरम स्थित अपने पिता एम करुणानिधि के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मां और बहन से मुलाकात की. इसके बाद अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. स्टालिन के पिता करुणानिधि का निधन तीन साल पहले 7 मई 2018 को हो गया था. यहां से स्टालिन करुणानिधि और डीएमके की स्थापना करने वाले अन्ना दुरई के स्मारक पर भी गए और श्रद्धांजलि दी. 

उसके बाद स्टालिन सचिवालय पहुंचे. यहां आते ही उन्होंने 5 सरकारी आदेशों पर सिग्नेचर किए. ये सिग्नेचर उन्होंने उसी फाउंटेन पेन से किए थे, जिसका इस्तेमाल उनके पिता करुणानिधि किया करते थे. करुणानिधि के करीबी बताते हैं कि उन्हें फाउंटेन पेन 'वालिटी 69' काफी पसंद था और वो हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड पर बनी दुकान से इसे खरीदा करते थे. बताते हैं कि करुणानिधि दशकों से इसी ब्रांड के कलम का इस्तेमाल करते आ रहे थे.

Advertisement

उसी फाउंटेन पेन से स्टालिन ने 5 आदेशों पर सिग्नेचर किए. स्टालिन सरकार ने आदेश दिया है कि 16 मई से तमिलनाडु में दूध की कीमतें 3 रुपए कम हो जाएगी. राज्य सरकार की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री रहेगी, कोरोना राहत के लिए राशन कार्डधारकों को हर महीने 4 हजार रुपए दिए जाएंगे और मुख्यमंत्री बीमा योजना के तहत कोरोना मरीजों का निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा.

सीएम स्टालिन ने अपने ऑफिस में पिता करुणानिधि के साथ-साथ सीएन अन्ना दुरई की तस्वीर भी लगाई है. अन्ना दुरई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ डीएमके के स्थापक भी थे. अन्नादुरई करुणानिधि और एमजी रामचंद्रन के मेंटर भी थे. हालांकि, बाद में मतभेदों के चलते एमजी रामचंद्रन अलग हो गए और अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक बनाई. वहीं, करुणानिधि भी तमिनलाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement