scorecardresearch
 

PM मोदी ने बर्थडे पर स्केच देखा तो ये दिया रिएक्शन, पढ़िए चीता मित्र कुलदीप की जुबानी

कुलदीप ने बताया कि वे श्योपुर जिले के सीलोरिया गांव के रहने वाले हैं और 12वीं में पढ़ते हैं. कुलदीप रोजाना पास के सेसईपुरा गांव में कोचिंग करने जाते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कोचिंग सेंटर पर वन विभाग की टीम आई थी. यहां स्टूडेंट्स का चीता मित्र के लिए इंटरव्यू लिया गया. सामान्य ज्ञान की जानकारी भी ली गई.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर कुलदीप ने स्केच भेंट किया.
PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर कुलदीप ने स्केच भेंट किया.

देश में 70 साल बाद एक बार फिर चीतों की वापसी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर शनिवार को 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. यहां प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से मुलाकात भी की और उनसे वन्य जीवों के बारे में जानकारी ली. मोदी को जन्मदिन पर एक चीता मित्र ने खास गिफ्ट भी दिया. एक अन्य चीता मित्र ने कविता सुनाकर मोदी का दिल जीत लिया. पीएम को अपने बीच पाकर चीता मित्र भी गदगद देखे गए. आजतक ने चीता मित्र कुलदीप से बात की और उनसे चयन से लेकर मुलाकात तक की पूरी कहानी जानी....

कुलदीप ने बताया कि वे श्योपुर जिले के सीलोरिया गांव के रहने वाले हैं और 12वीं क्लास में पढ़ते हैं. कुलदीप रोजाना पास के सेसईपुरा गांव में कोचिंग पढ़ने जाते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कोचिंग सेंटर पर वन विभाग की टीम आई थी. यहां स्टूडेंट्स का चीता मित्र के लिए इंटरव्यू लिया गया. इसके साथ ही सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई. स्टूडेंट्स का नॉलेज परखने के बाद विभाग ने पीएम के कार्यक्रम के लिए उनका चयन किया. 

पीएम को जन्मदिन पर भेंट किया स्केच

कुलदीप बताते हैं कि उन्हें पता था कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इसलिए उन्होंने मुलाकात से पहले खास तैयारी भी की थी और पीएम का एक स्केच बनाया था. इसमें ऊपर चीता और नीचे पीएम की तस्वीर थी. स्केच पर Happy Birthday लिखा था. शनिवार को जब पीएम से मिलना हुआ तो उन्हें अपने हाथ से तैयार किया गया स्केच भेंट किया और जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement

कुलदीप.

पीएम बोले- तुम्हें मालूम था मेरा जन्मदिन?

इस पर पीएम का कहना था कि तुम्हें मालूम था क्या आज मेरा जन्मदिन है? इस पर मैंने बताया कि हां मुझे पता चल गया था. पीएम ने जब स्केच देखा तो उन्होंने कहा कि ये आपने बनाया है? मैंने हां में जवाब दिया तो उन्होंने तारीफ की और आशीर्वाद दिया. पीएम ने ये भी कहा कि पेंटिंग में रुचि बनाए रखना और ज्यादा से ज्यादा पेंटिंग बनाया करो. बहुत अच्छी पेंटिंग करते हो.

पीएम

पीएम ने सक्सेस का दिया मंत्र

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुलदीप को एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा- चीतों की रखवाली करते वक्त काफी समय मिलेगा. उस दौरान कोशिश करो कि आसपास के जानवरों के मोबाइल से फोटो खींचकर पेंटिंग्स बनाओ. जानवरों को फोटो और वीडियो बनाकर शेयर करो. उन्हें देखकर आर्ट वर्क सीखा करो. इससे काम में और निखार आएगा. 

जंगल में ठीक से देखभाल करोगे तो और चीता लाएंगे

कुलदीप कहते हैं कि पीएम से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कई किस्से शेयर किए और वन्य जीवों के बारे में भी पूछा. पीएम ने पूछा कि चीतों की सुरक्षा कैसे करनी है? चीता की पहचान कैसे करोगे? उन्हें जंगलों में कैसे पहचान पाओगे. पीएम ने चीता की पहचान भी कराई. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अगर आप लोग जंगल में ठीक से देखभाल करोगे तो यहां और चीते भी लाएंगे.

Advertisement

चीता मित्रों ने बताई पहचान और दिया भरोसा

कुलदीप ने बताया कि हम लोगों ने पीएम को भरोसा दिया है कि आसपास के लोगों को जागरुक करेंगे और चीतों की पूरी तरह रक्षा करेंगे. हम लोगों ने बताया कि चीता में बिल्ली की तरह विशेष धब्बे होते हैं. चीते की आंख से पहचान कर सकते हैं. उसके आंख के नीचे काले निशान की लाइन होती है.

चीता मित्र को सलाह- मन की बातें लिखा करो

पीएम को एक अन्य चीता मित्र ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पर कविता सुनाई. पीएम ने ध्यान से पूरी कविता सुनी और युवक की तारीफ की. पीएम ने चीता मित्र से कहा- मन की बातें लिखा करो और कविता के जरिए सुनाया करो. अच्छे लेखक और कवि बनोगे. 

50 साल के चीता मित्र का उत्साह देख कर खुश हुए पीएम

वहीं, प्रधानमंत्री ने चीता मित्र लालाराम आदिवासी (50 साल) को देखा तो पूछा- आप भी चीता की देखभाल करेंगे. कोई दिक्कत तो नहीं आएगी. इस पर उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं आएगी. हम चीता की सुरक्षा करने के लिए आगे आए हैं. पीएम ने लालाराम की तारीफ की और कहा- मुझे ऐसे लोग ही चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement