scorecardresearch
 

कर्नाटक: AIADMK के झंडे वाली गाड़ी में बैठ अस्पताल से लौटीं शशिकला, चढ़ा सियासी पारा

21 जनवरी को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद शशिकला को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत अब ठीक है.

Advertisement
X
इसी गाड़ी में बैठकर शशिकला अस्पताल से लौटीं. (फोटो-आजतक )
इसी गाड़ी में बैठकर शशिकला अस्पताल से लौटीं. (फोटो-आजतक )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुई थीं शशिकला
  • इस साल तमिलनाडु में होने हैं विधानसभा चुनाव
  • बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती थीं शशिकला

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सियासी गर्मी बढ़ गई है. AIADMK से बाहर की गईं जयललिता की करीबी वी के शशिकला बेंगलुरु के अस्पताल से जिस कार से लौटीं उस पर AIADMK का झंडा लगा हुआ था. शशिकला बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल से कोरोना वायरस के इलाज बाद वापस लौटीं हैं.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला के ऐसा करने से सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मसले पर टीटीवी दिनाकरन ने कहा, ''वह पार्टी की महासचिव हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में  एक केस लंबित है. वह बिल्कुल एआईएडीएमके के झंडे वाली गाड़ी में जा सकती हैं.'' इससे पहले शशिकला के अस्पताल से बाहर आने की खबर  मिलते ही उनके समर्थक उनकी तस्वीर लेकर अस्पताल के बाहर जुटने लगे. शशिकला के बाहर आने पर समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.

बता दें कि 21 जनवरी को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद शशिकला को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत अब ठीक है. इसलिए उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस बीच शशिकला को होम क्वारनटीन रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
अस्पताल से बाहर आतीं शशिकला

इससे पहले 27 जनवरी 2021 को शशिकला को जेल से भी राहत मिल गई थी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा काट रहीं शशिकला की रिहाई की सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थीं और वह आधिकारिक तौर पर जेल से बाहर आ गई थीं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement