राज्यसभा में संविधान संशोधन बिल का समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया. बिल के समर्थन में बोलते हुए सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ये भी कहा कि ओबीसी को धरातल पर कुछ नहीं दिया जा रहा है.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि इस बिल के बाद राज्यों को सूची बनाने का जो अधिकार मिलेगा, उसका तब तक लाभ नहीं मिलेगा जब तक 50 फीसदी का कैप नहीं बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ओबीसी को इस बिल का लाभ तभी मिल सकता है जब लिमिट बढ़ाई जाए. इसके साथ ही जातीय जनगणना की जाए ताकि सही रूप में आरक्षण लागू हो सके.
सूची से बाहर हो जाएंगे यादव, कुर्मी और गुर्जर
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बाहर चर्चा इस बात की है जब नई सूची बनेगी तब बीजेपी सरकार यादव, कुर्मी और गुर्जर को सूची से बाहर कर देगी.
यादव ने कहा, ''DoPT से पता कर लीजिए जब से ओबीसी के लिए आरक्षण हुआ है जो लोग सेलेक्ट होते हैं, खासकर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस में जो सेलेक्ट हुए थे, वे ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजे गए. उनकी जगह दूसरे लोग अनरिजर्वड कैटेगरी के भेज दिए. सेलेक्ट होने पर उनके घर मिठाइयां बंट जाती हैं, लोगों की शादी अच्छी तय हो जाती है लेकिन ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा जाता.''
रामगोपाल यादव ने कहा कि किसी से कह दिया गया कि आपका क्रीमिलेयर सर्टिफिकेट नहीं है. किसी को कुछ बहाना बनाकर ट्रेनिंग पर नहीं भेजा गया. अगर बीजेपी के ओबीसी सांसद भी चाहें तो ये हो सकता है.