प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे सुनवाई होनी है. बता दें कि इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. पीएम की सुरक्षा में सेंध को लेकर सियासी बवाल भी तेज हो चुका है. वहीं गुरुवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मुलाकात की. इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने पीएम मोदी से बात की.
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में पीएम की यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा चूक की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम को जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. उधर, चन्नी सरकार ने इस मसले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी का गठन भी कर दिया है. यह कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी.
सुरक्षा मामले पर समर्थन में आया विपक्ष
पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर विपक्षी दलों का भी पीएम मोदी को समर्थन मिला है. तमाम राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को गंभीर मामला बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसपर गंभीरता दिखाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.
देशभर में हुए पूजन-अनुष्ठान
पीएम की सुरक्षा को लेकर देश के कई हिस्सों में गुरुवार को पूजा-पाठ किया गया. जहां दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर पूजा की गई. वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया है. उधर वाराणसी में सीएम योगी ने भी पीएम की सुरक्षा को लेकर पूजन-अनुष्ठान कराया.
ऐसे लगी पीएम की सुरक्षा में सेंध
5 जनवरी की पीएम मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में रैली होनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भटिंडा में लैंड किया. पीएम को हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक जाना था. मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री ने 20 मिनट इंतजार किया. खराब मौसम को देखते हुए सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाने पर विचार हुआ. राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर दी थी.