scorecardresearch
 

संसद में खत्म हुई पक्ष-विपक्ष की तकरार, दोनों सदनों में निपटा बहुत सारा काम

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर संसद के दोनों सदनों चर्चा कराने के लिए बीते सप्ताह विपक्ष अड़ा रहा. लेकिन आज पक्ष-विपक्ष की ये तकरार खत्म हो गई और दोनों सदनों में कामकाज सामान्य रहा. जानें क्या-क्या हुआ संसद में आज

Advertisement
X
भारतीय संसद (फाइल फोटो)
भारतीय संसद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसद में उठा ब्रिटेन में नस्लभेद का मुद्दा
  • विदेश मंत्री का वंदे भारत मिशन पर बयान
  • संसद की कार्यवाही देखने पहुंचे विदेशी मेहमान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा कराने के लिए बीते सप्ताह विपक्ष अड़ा रहा. लेकिन आज पक्ष-विपक्ष की ये तकरार खत्म हो गई और दोनों सदनों में कामकाज सामान्य रहा.

संसद पहुंचे विदेशी मेहमान
संसद में आज विदेशी मेहमान भी पहुंचे. अन्तर संसदीय संघ (IPU) के अध्यक्ष महामहिम द्वारते पशेको आज दोनों सदनों की कार्यवाही में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वह इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. वह 14 मार्च को भारत पहुंचे हैं और 20 मार्च को भारत से प्रस्थान करने से पहले आगरा और गोवा भी जाएंगे.

‘B.Ed होगा चार साल का’
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षको के प्रशिक्षण और एलआईसी के निजीकरण से जुड़े प्रश्न किए गए. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि देश में किसी B.Ed कॉलेज के मानक कड़े किए गए हैं जिस पर खरे उतरने वाले कॉलेजों को ही मान्यता मिलेगी. इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत B.Ed कोर्स 4 साल का होगा. कोरोना काल में भी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण जारी रखा गया. इस दौरान 27 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

Advertisement

‘LIC के आईपीओ से सबको फायदा’
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि LIC के आईपीओ से शेयरधारकों और देश दोनों को लाभ होगा. इससे LIC का एमकैप बढ़ेगा और उसमें ज्यादा निवेश आएगा. सरकार LIC का निजीकरण नहीं करने जा रही है.

‘पर्चियों से कोई पास नहीं होता’
लोकसभा में लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह के कांग्रेस दल का नेता बनने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुटकी ली, ‘मैं माननीय सांसद को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वह इस नई जिम्मेदारी को निभा पाएंगे. वह केवल किसी दूसरे द्वारा दी गई पर्ची के आधार पर प्रश्न ना करें. पर्चियों से ना कोई पास होता है और ना कोई यहां पर घेर पाता है.’ दरअसल रवनीत सिंह प्रश्नकाल के दौरान जब LIC से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे तो उनके हाथ में एक पर्ची थी.

विदेश मंत्री का वंदे भारत मिशन पर बयान
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज संसद के दोनों सदनों में कोरोना काल में विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए किए गए प्रयासों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन में 98 देशों से 45.82 लाख भारतीयों ने स्वदेश वापसी की. इसमें अधिकतर लोगों की संख्या खाड़ी देशों से हुई और सबसे ज्यादा संख्या में श्रमिक देश वापस लौटे. वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश वापसी करने वालों में 39% श्रमिक, 39% पेशेवर और 6% छात्र शामिल रहे.सरकार ने ना सिर्फ भारतीयों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित की, बल्कि देश से 1 लाख से अधिक विदेशी पासपोर्ट धारकों को भी 120 देशों में वापस भेजा. इसमें से कई NRI और PIO थे.  

Advertisement

संसद में उठा ब्रिटेन में नस्लभेद का मुद्दा
ब्रिटेन की संसद में देश के किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठने के बाद आज भारतीय संसद में ब्रिटेन के नस्लभेद का मुद्दा उठा. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ब्रिटेन में नस्लभेद के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है. हम कहीं भी होने वाले नस्लभेद से अपनी आंखें नही फेर सकते, खासकर के ऐसे देश में जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं.

दोनों सदनों में अहम विधेयक पारित
लोाकसभा में खान और खनिज विकास नियम-विनियम संशोधन विधेयक, किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) संशोधन विधेयक और राज्यसभा में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान संशोधन विधेयक पारित हो गए.

राज्यसभा में जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू की. मंत्रालय के काम की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के परफॉर्मेंस से ना उम्मीदी जताई. 

‘परफॉर्मेस ठीक नहीं’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू की. उन्होंने मंत्रालय के आवंटित बजट का उपयोग नहीं कर पाने की बात कही. उन्होंने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर चुटकी ली कि, ‘‘आप युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं. राजस्थान में भाजपा को आपसे बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन जिस तरह का आपके मंत्रालय का परफॉर्मेंस है तो हमारी बात तो छोड़िए भाजपा को भी आपसे उम्मीद नहीं रहेगी. हमें तो वैसे भी नहीं है.’

Advertisement

लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा
लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. विभिन्न सांसदों ने सदन में अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रेलवे से जुड़ी मांगों को रखा.

मंत्री देंगे जवाब
रेल मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राज्यसभा में मंत्रालय के काम काज की चर्चा का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement