scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के 4 सांसद निलंबित, सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जुलाई 2022, 6:02 PM IST

Monsoon Session of Parliament 2022: लोकसभा में लगातार हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई हुई है. कांग्रेस के चार सांसदों को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

लोकसभा से 4 कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया गया लोकसभा से 4 कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया गया

संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन था. लोकसभा के एजेंडे में कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 विचार और पारित कराने के लिए सूचिबद्ध था. हालांकि विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा का कामकाज बाधित रहा. लोकसभा में 377 के अधीन मामले उठाए गए. इस दौरान लगातार हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई हुई. कांग्रेस के चार सांसदों को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही 25 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. चेयर पर सस्मित पात्रा बैठे हैं, जिन्होंने सदन को मर्यादा में रहने और नियमों का पालन करने को कहा है.

 

4:56 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा की जा रही है. विचार रखने वाले सांसदों के पीछे विपक्षी सांसद प्लोकार्ड दिख रहे थे. हंगामा होने पर सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

4:20 PM (3 वर्ष पहले)

राघव चड्ढा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया

Posted by :- Parul Chandra

नियम 259 के तहत, राघव चड्ढा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में शोर हो रहा है, सदस्य वेल में हैं और चर्चा कराई जा रही है. पहले सदन को ऑर्डर में लाएंगे, फिर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियम 259 का पालन करना चाहिए.

Advertisement
4:14 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा की जा रही है. विपक्षी सांसदों का हंगामा भी जारी है.

 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा से 4 कांग्रेसी सांसद निलंबित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में चेयर पर बैठे राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में हंगामा कर रहे सदस्यों पर कार्यवाही की. उन्होंने नियम 374 के तहत, हठपूर्वक और जानबूझकर लगातार सभा के कार्य में बाधा डालकर, अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सभा के नियमों का दुरुपयोग करने के लिए कुछ विपक्षी सांसदों के नाम लिए. इनमें कांग्रेस मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास के नाम शामिल थे. उन्होंने इन सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव दिया. सर्व सहमति के बाद चारों सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

 

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में 377 के अधीन मामले उठाए जा रहे हैं

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में नियम 377 के तहत आने वाले मामले उठाए जा रहे हैं. विपक्ष का हंगामा जारी है.

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्ष ने राज्यसभा में आक्रामक तरीके से नारेबाजी की. चेयर पर बैठे सस्मित पात्रा विपक्ष से शांति बनाए रखने के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन इतने हंगामे के बीच कार्यवाही नहीं हो सकी. सदन 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हंगामा

Posted by :- Parul Chandra

कॉलिंग अटेंशन पर फॉजिया खान ने चर्चा शुरू की है. कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बढ़ते मामलों से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा. 

Advertisement
3:02 PM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में, सभापटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं. विपक्ष का हंगामा जारी. राज्यसभा में भी विपक्ष का रुख आक्रामक है.

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

'इस तरीके से सदन नहीं चल सकता'- लोकसभा अध्यक्ष

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष के हंगामे पर खास नाराज़ दिखे. काम बाधित होने की वजह से वे बार-बार सांसदों से शांति बनाए रखने का आग्रह कर रहे थे. उन्होंने कहा 'आप चर्चा करना चाहते हैं, तो 3 बजे मैं चर्चा शुरू करने को तैयार हूं. लेकिन अगर आप तख्तियां और नारेबाजी करना चाहते हैं, तो 3 बजे के बाद ये सब करने का अधिकार इस सदन से बाहर होगा. इस तरीके से सदन नहीं चल सकता. देश की जनता चाहती है कि यह सदन चले. अंतिम बार आग्रह कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो सदस्य तख्तियां लेकर यहां आएंगे उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने नहीं दिया जाएगा. 

 

2:26 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

संस्कृति के संरक्षण के लिए 2020-21 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना की गई

Posted by :- Parul Chandra

सीधी मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का मामला उठाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने भारतीय विरासत संस्थान की स्थापना की है? इसपर संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2020-21 में बजट घोषणा के बाद, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना की गई है. इसमें 3 तरह के कोर्स चलाए जाते हैं. यह इंस्टिट्यूट राष्ट्रीय स्तर पर खोला गया है. हमारी नई शिक्षा नीति के तहत, उच्च स्तर पर संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में मानव संसाधन की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी. 

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
2:16 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग की

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई का मामला उठाते हुए कहा, 'यह देश और जनता के लिए बहुत अहम मुद्दा है. सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों बच रही है?' इसपर सदन के नेता पियूष गोयल ने कहा कि सरकार इसपर चर्चा के लिए तैयार है. वित्त मंत्री इस वक्त बीमार हैं, उनके ठीक होते ही इस मामले पर चर्चा की जाएगी. 

इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. सदन में कॉलिंग अटेंशन पर चर्चा की जानी है.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा. विपक्षी सांसद सदन की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह तरीका सही नहीं है, तख्तियां लहराना नियमों के विरुद्ध है.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. लोसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. सदन में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है.

Advertisement
Advertisement