लोकसभा से 4 कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया गया संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन था. लोकसभा के एजेंडे में कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 विचार और पारित कराने के लिए सूचिबद्ध था. हालांकि विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा का कामकाज बाधित रहा. लोकसभा में 377 के अधीन मामले उठाए गए. इस दौरान लगातार हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई हुई. कांग्रेस के चार सांसदों को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
राज्यसभा की कार्यवाही 25 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. चेयर पर सस्मित पात्रा बैठे हैं, जिन्होंने सदन को मर्यादा में रहने और नियमों का पालन करने को कहा है.
सामूहिक संहार के आयुध और उनकी परिदान प्रणाली (विधि-विरुद्ध क्रियाकलापों का प्रतिषेध) संशोधन विधेयक, 2022 पर #RajyaSabha में चल रही है चर्चा#MonsoonSession @DrSJaishankar pic.twitter.com/Rno1yg83yy
— SansadTV (@sansad_tv) July 25, 2022
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा की जा रही है. विचार रखने वाले सांसदों के पीछे विपक्षी सांसद प्लोकार्ड दिख रहे थे. हंगामा होने पर सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
नियम 259 के तहत, राघव चड्ढा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में शोर हो रहा है, सदस्य वेल में हैं और चर्चा कराई जा रही है. पहले सदन को ऑर्डर में लाएंगे, फिर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियम 259 का पालन करना चाहिए.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा की जा रही है. विपक्षी सांसदों का हंगामा भी जारी है.
लोकसभा में चेयर पर बैठे राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में हंगामा कर रहे सदस्यों पर कार्यवाही की. उन्होंने नियम 374 के तहत, हठपूर्वक और जानबूझकर लगातार सभा के कार्य में बाधा डालकर, अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सभा के नियमों का दुरुपयोग करने के लिए कुछ विपक्षी सांसदों के नाम लिए. इनमें कांग्रेस मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास के नाम शामिल थे. उन्होंने इन सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव दिया. सर्व सहमति के बाद चारों सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
Four Congress Lok Sabha MPs including Manickam Tagore, Ramya Haridas, Jothimani and TN Prathapan suspended for the entire Monsoon session pic.twitter.com/p2qb2oKshf
— ANI (@ANI) July 25, 2022
लोकसभा में नियम 377 के तहत आने वाले मामले उठाए जा रहे हैं. विपक्ष का हंगामा जारी है.
विपक्ष ने राज्यसभा में आक्रामक तरीके से नारेबाजी की. चेयर पर बैठे सस्मित पात्रा विपक्ष से शांति बनाए रखने के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन इतने हंगामे के बीच कार्यवाही नहीं हो सकी. सदन 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Rajya Sabha | Opposition MPs reach the well of the House demanding discussion on the issues of inflation and the recent GST rate hike
— ANI (@ANI) July 25, 2022
House adjourned till 4pm pic.twitter.com/6dqduhwdJh
कॉलिंग अटेंशन पर फॉजिया खान ने चर्चा शुरू की है. कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बढ़ते मामलों से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा.
लोकसभा में, सभापटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं. विपक्ष का हंगामा जारी. राज्यसभा में भी विपक्ष का रुख आक्रामक है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष के हंगामे पर खास नाराज़ दिखे. काम बाधित होने की वजह से वे बार-बार सांसदों से शांति बनाए रखने का आग्रह कर रहे थे. उन्होंने कहा 'आप चर्चा करना चाहते हैं, तो 3 बजे मैं चर्चा शुरू करने को तैयार हूं. लेकिन अगर आप तख्तियां और नारेबाजी करना चाहते हैं, तो 3 बजे के बाद ये सब करने का अधिकार इस सदन से बाहर होगा. इस तरीके से सदन नहीं चल सकता. देश की जनता चाहती है कि यह सदन चले. अंतिम बार आग्रह कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो सदस्य तख्तियां लेकर यहां आएंगे उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.
Any member who brings placard into the House will not be allowed to take part in House proceedings. This is a temple of democracy, it is the responsibility of the members to maintain the dignity of the House: Lok Sabha Speaker Om Birla as opposition MPs continue sloganeering pic.twitter.com/6HzVIPw0c9
— ANI (@ANI) July 25, 2022
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सीधी मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का मामला उठाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने भारतीय विरासत संस्थान की स्थापना की है? इसपर संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 2020-21 में बजट घोषणा के बाद, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना की गई है. इसमें 3 तरह के कोर्स चलाए जाते हैं. यह इंस्टिट्यूट राष्ट्रीय स्तर पर खोला गया है. हमारी नई शिक्षा नीति के तहत, उच्च स्तर पर संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में मानव संसाधन की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई का मामला उठाते हुए कहा, 'यह देश और जनता के लिए बहुत अहम मुद्दा है. सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों बच रही है?' इसपर सदन के नेता पियूष गोयल ने कहा कि सरकार इसपर चर्चा के लिए तैयार है. वित्त मंत्री इस वक्त बीमार हैं, उनके ठीक होते ही इस मामले पर चर्चा की जाएगी.
इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. सदन में कॉलिंग अटेंशन पर चर्चा की जानी है.
लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा. विपक्षी सांसद सदन की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह तरीका सही नहीं है, तख्तियां लहराना नियमों के विरुद्ध है.
संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. लोसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. सदन में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है.