ईडी के एक्शन के बाद कांग्रेस मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ी National Herald Case Live Updates: नेशनल हेराल्ड केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शाम यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया. यह दफ्तर हेराल्ड हाउस के परिसर में ही मौजूद है. ईडी के इस एक्शन के बाद कांग्रेस मुख्यालय के पास भी हलचल बढ़ गई है.
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने उनके हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर की घेराबंदी कर ली थी. कांग्रेस का कहना है कि ये घेराबंदी इसलिए हुई है ताकि कांग्रेस महंगाई आदि मुद्दों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन ना कर पाए. कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक-एक करके कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बैरिकेड्स हटा भी लिए हैं.
राहुल गांधी कर्नाटक से वापस दिल्ली लौट चुके हैं.
दिल्ली में चल रहे हंगामे के बीच राहुल गांधी यहां नहीं हैं. वह इस वक्त कर्नाटक में हैं. वह रात को 10-10.30 बजे तक दिल्ली आएंगे. इस बीच राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी आई है. वह बोले कि बीजेपी दो तीन उद्योगपतियों के लिए ही काम करती है. आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया.
यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को पुलिस ने घेर लिया है.
जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस, अन्य सुरक्षा बल ने कांग्रेस हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया है. अजय माकन बोले कि 5 अगस्त को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाली थी. इसका ऐलान पिछले शनिवार को किया गया था. आज हमारे पास डीसीपी की तरफ से लेटर आया कि कांग्रेस कोई प्रदर्शन नहीं कर सकती. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय और राहुल-सोनिया के घरों को पुलिस द्वारा घेर लिया गया.
पीसी में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई की बात ना हो. भय का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के साथ आतंकी के तरह ट्रीट किया जा रहा है.
ईडी के एक्शन के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रणनीतिक बैठक शुरू हो गई है. इसमें पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश आदि शामिल हैं.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रणनीतिक बैठक। pic.twitter.com/pfhF8dNEb9
— Congress (@INCIndia) August 3, 2022
पुलिस की सुरक्षा बढ़ने के बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा गया कि, 'सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से. गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से.'
आगे लिखा गया है कि नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है. पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएंगे.
कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों की घेराबंदी कर ली है और वहां काफी सुरक्षा तैनात की गई है. जयराम रमेश ने इसे बदले की राजनीति का गंदा रूप बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.
Delhi Police blocking the road to AICC Headquarters has become a norm rather than an exception! Why have they just done so is mysterious… pic.twitter.com/UrZCNigNHy
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 3, 2022
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील किया. इसके साथ गेट पर नोटिस चिपकाया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. ईडी का यह एक्शन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के बाद हुआ है.
