scorecardresearch
 

सांसद राजमणि ने पूछा- रानी कमलापति प्योर हिंदू थीं या प्योर मुसलमान

रीवा में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति की जाति धर्म पर सवाल खड़े किए. साथ ही भाजपा सरकार के नामकरण पर भी प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा और टांट्या भील की कभी जयंती नहीं मनाई थी. लेकिन अब भाजपा आदिवासियों के नाम पर वोट के लिए राजनीति कर रही है.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांसद पटेल ने रानी की जाति और धर्म पर उठाए सवाल
  • "भाजपा आदिवासियों के वोट के लिए कर रही राजनीति"

हाल ही में भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया गया है. लिहाजा राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति को आदिवासियों की आखिरी रानी बताने पर सवाल उठा दिए हैं. रानी की जाति और धर्म पर राज्यसभा संसद ने कहा कि रानी कमलापति की शादी जब मुस्लिम राजा से हुई तो वह हिन्दू कैसे हुईं. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ये बताएं कि कमलापति प्योर हिन्दू हैं या फिर प्योर मुसलमान.

रीवा में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने रानी कमलापति की जाति धर्म पर सवाल खड़े किए. साथ ही भाजपा सरकार के नामकरण पर भी प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा और टांट्या भील की कभी जयंती नहीं मनाई थी. लेकिन अब भाजपा आदिवासियों के नाम पर वोट के लिए राजनीति कर रही है.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि पहले तो पीएम मोदी स्पष्ट करें कि रानी कमलापति प्योर हिन्दू थीं या मुसलमान. राजमणि यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि रानी के मुस्लिम दोस्त का भी जिक्र किया. राजमणि ने कहा कि रानी कमलापति ने पहले मुसलमान नायक को दोस्त बनाया, फिर जब प्रेम हो गया तो रानी कमलापति ने जल समाधि ले ली थी.

उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है. कभी मंदिर तो कभी मस्जिद के नाम पर राजनीति की जा रही है. दरअसल, भाजपा ने जो वादे जनता से किए उन्हें पूरा नहीं कर पाई और लोगों को गुमराह कर रही है. 

Advertisement
Advertisement