scorecardresearch
 

MOTN: मोदी, इंदिरा या अटल, आजाद भारत का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? जानिए जनता की राय

MOTN: आजाद भारत का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है, इसका जवाब 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में मिल गया है. सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बेहतर पीएम साबित हुए हैं. सर्वे में उन्हें 47 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी आए है जिन्हें 16 फीसदी लोगों ने बेहतर प्रधानमंत्री माना है.

Advertisement
X
भारत का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन
भारत का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन

इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' (देश का मिजाज) सर्वे किया है. सर्वे में स्पष्ट संकेत मिल गए हैं कि एक बार फिर एनडीए सरकार बना सकती है. सर्वे में अब तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री को लेकर भी जनता की राय जानी गई है. इंदिरा गांधी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक, सभी विकल्पों के बीच जनता ने अपने मन की बात बताई है.

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बेहतर पीएम साबित हुए हैं. सर्वे में उन्हें 47 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी आए हैं जिन्हें 16 फीसदी लोगों ने बेहतर प्रधानमंत्री माना है. तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी हैं जिन्हें 12 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. इस मामले में डॉक्टर मनमोहन सिंह को 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है. अब सर्वे के ये आंकड़े बताते हैं कि पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. जनता उन पर विश्वास दिखा रही है. अब ये विश्वास ही उनकी सरकार की एक बार फिर लोकसभा चुनाव में वापसी भी करवा सकता है. सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य को 92 सीटें मिलने की संभावना है.

Advertisement

वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43, यूपीए 29 और अन्य को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई है. वहीं अकेले बीजेपी को 284, कांग्रेस को 68 अन्य को 191 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 22 और अन्य के खाते में 39 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है.

अब बीजेपी के लिए सर्वे गुड न्यूज लाया है तो कांग्रेस के लिए कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं. जब जनता से सवाल पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस की विपक्ष वाली भूमिका से खुश हैं, इस पर राय बंटी नजर आई. सर्वे के मुताबिक बतौर विपक्ष कांग्रेस के कामकाज से 19 फीसदी लोग काफी खुश हैं. उन्होंने उनके काम को बहुत अच्छा बताया है. 15 फीसदी ऐसे लोग सामने आए हैं जिनकी नजरों में कांग्रेस का कामकाज अच्छा है. औसत कहने वालों की संख्या 19 प्रतिशत है और खराब बताने वाले 25 फीसदी हैं. अब कांग्रेस के लिए चिंता की बात ये है कि ज्यादा लोग उनकी विपक्ष वाली भूमिका से संतुष्ट नहीं हैं. अब कांग्रेस को तो सर्वे में ज्यादा नंबर नहीं मिले, लेकिन विपक्ष में सबसे ताकतवर नेता अरविंद केजरीवाल को माना गया है. 24 ने अरविंद केजरीवाल, 20 प्रतिशत ने ममता बनर्जी, 13 प्रतिशत ने राहुल गांधी और 5 प्रतिशत ने नवीन पटनायक का नाम सुझाया है.

Advertisement

नोट- इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया. जिसमें कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया और पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए
 

Advertisement
Advertisement