आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए एक तरफ विपक्षी एकता की कवायद हो रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने गठबंधन का कुनबा बढ़ाने में जुट गई है. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के संग दोस्ती की सहमति बनने के बाद अब एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के साथ बीजेपी 2024 के चुनाव में गठबंधन कर सकती है.
बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन?
सूत्रों की माने तो 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन की कवायद शुरू हो गई है. जेडीएस ने बीजेपी से चार लोकसभा सीटों की डिमांड रखी है. माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन पर फैसला करेगी.
कर्नाटक की सियासत में कांग्रेस जिस तरह से पावरफुल होकर सत्ता में लौटी है, उसके चलते ही बीजेपी और जेडीएस नजदीक आ रहे हैं. अब दोनों मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मंगलवार को जेडीएस संस्थापक एचडी देवगौड़ा ने इस दिशा में संकेत भी दिए हैं, जिसके बाद से ही बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है.
हालांकि, कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ गठबंधन की खबरों से इनकार किया है और कहा कि 20 साल से उनकी लड़ाई राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ रही है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दोनों राष्ट्रीय दलों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
कर्नाटक चुनाव से बदले समीकरण
बता दें कि कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें है. 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 और उसके समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने एक सीट जीती थी जबकि कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी. हालांकि, अब विधानसभा चुनाव के बाद राज्य के सियासी समीकरण बदल गए हैं.
विधानसभा चुनाव के नतीजों को लोकसभा सीटों के लिहाज से देखते हैं तो कर्नाटक की 28 सीटों में से 21 पर कांग्रेस आगे रही तो बीजेपी ने सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त बनाई थी. इसके अलावा दो सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी बराबर जबकि एक सीट पर जेडीएस आगे रही थी. यही वजह है कि बीजेपी और जेडीएस दोनों दल आपस में गठबंधन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ताकि कांग्रेस को चुनौती दे सकें.
देवगौड़ा ने भी दिए दोस्ती के संकेत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के बाद एचडी देवेगौड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के साथ दोस्ती के संकेत दिए हैं. 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'मैं राष्ट्रीय राजनीति का विश्लेषण कर सकता हूं,लेकिन इसका क्या फायदा है?' उन्होंने कहा कि देश में कोई ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के साथ 'प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष'रूप से जुड़ी न रही हो.
देवौगड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस यह तर्क दे सकती है कि उसने कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया, लेकिन क्या डीएमके एनडीए का हिस्सा नहीं रही. डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि ने छह साल तक बीजेपी को समर्थन किया और अब कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा, 'कौन सांप्रदायिक है और कौन सांप्रदायिक नहीं है. मुझे नहीं पता और मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता. जेडीएस का मुख्य फोकस बेंगलुरू नगर निगम चुनाव है, जो जल्द होने की उम्मीद है.'
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम अपनी पार्टी इकाई को बड़े पैमाने पर पुनर्गठित करने की योजना बना रहे हैं. हम इस बार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार समुदाय के हिसाब से जिम्मेदारी देना चाहते हैं और लोगों के बीच विश्वास बनाने के लिए उनसे काम लेना चाहते हैं. पार्टी ने राज्य के सभी 30 जिलों के नेताओं के साथ चर्चा शुरू कर दी है.