scorecardresearch
 

INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद अनबन! कांग्रेस से इस बात पर नाखुश हुईं ममता बनर्जी

विपक्षी गठबंधन INDIA 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सकता है. मुंबई मीटिंग में 2 अक्टूबर को बड़े कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है. उधर, विपक्षी गठबंधन के गठन की रूपरेखा अब अंतिम चरण में है. लिहाजा, अब बड़ी रैलियां होने की संभावना है. ये रैलियां पटना, नागपुर, चेन्नई में हो सकती हैं.

Advertisement
X
मुंबई मीटिंग के बाद ममता बनर्जी राहुल गांधी से खफा नजर आईं
मुंबई मीटिंग के बाद ममता बनर्जी राहुल गांधी से खफा नजर आईं

मुंबई में INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक के बाद ममता बनर्जी कांग्रेस से नाखुश बताई जा रही हैं. ममता इस बात से नाखुश हैं कि कांग्रेस बंगाल में वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर अनिच्छुक है.

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम कर सकता है. मुंबई मीटिंग में भी 2 अक्टूबर को बड़े कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है.

उधर, विपक्षी गठबंधन के गठन की रूपरेखा अब अंतिम चरण में है. लिहाजा, अब बड़ी रैलियां होने की संभावना है. ये रैलियां पटना, नागपुर, चेन्नई में हो सकती हैं. हालांकि, इन राज्यों में फिलहाल कोई चुनाव नहीं होना है, इसके बावजूद रणनीति के तहत इन बड़े शहरों में रैलियां आयोजित की जा सकती हैं.

मीटिंग में सीट शेयरिंग पर क्या हुई बात?

मुंबई मीटिंग में सीट-शेयरिंग को लेकर भी बात की गई. इसे 15 अक्टूबर तक पूरा करने पर जोर दिया गया. वहीं, INDIA गठबंधन आने वाले महीनों में पटना, चेन्नई, नागपुर, गुवाहाटी और दिल्ली में मेगा रैलियां आयोजित करेगा. 

Advertisement

राहुल गांधी ने I.N.D.I.A अलायंस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इस पर सभी डिस्कस करेंगे और रेजोल्यूशन निकालेंगे. साथ ही कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनेगी. हमने प्रोग्राम की बात की है. हम एक कमेटी बना रहे हैं. जो पॉलिसिज के बारे में डिस्कसन करेगी. जो हमारे किसान, मजदूर हैं उनके लिए जो हमारा विजन है वह जल्द ही सबसे सामने होगा.


मुंबई मीटिंग के बाद क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें महाराष्ट्र में फूट नहीं पड़ी. उन्होंने कहा कि मीडिया कह रही थी कि कांग्रेस में कोई ताकत नहीं है तो कर्नाटक में बीजेपी को किसने हराया? देखिए महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. हमारी पार्टी यहां टूटी नहीं. जब मोदी जी आए थे तो उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. दुनिया की सुपरशक्ति ऐसा नहीं कर पाई तो मोदी कैसे कर सकते हैं. आज अमेरिका का समय है, उस समय इंग्लैंड का वक्त था. लेकिन वे भी ऐसा नहीं कर सके. वास्तव में कांग्रेस ने उन्हें वापस लौटा दिया था.

बीजेपी के लोग नफरत से भरे हुए हैंः राहुल गांधी


राहुल ने कहा कि मोदी, आरएसएस और बीजेपी कांग्रेस पार्टी से डरे हुए हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी खत्म हो जाएगी. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी ऐसा ही होगा. 2024 लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने जा रहे हैं. बीजेपी के लोग नफरत से भरे हुए हैं. उनमें सिर्फ नफरत भरी हुई है. उनका काम ही नफरत फैलाना है जबकि हमारा काम प्यार बांटना है. चुनाव आने वाले हैं और हमें मिलकर काम करना है. सत्ता में बैठे लोग बहुत चालाक हैं. ये लोग संसद में कांग्रेस पार्टी को नहीं दिखाते. संसद में कुछेक सेकंड जब हमें दिखाया जाता है, हम हमेशा मुस्कुराते हुए दिखते हैं. लेकिन मोदी जी और उनके नेताओं को देखिए. ये लोग हमेशा गुस्से में दिखाई देते हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement