लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. उधर, नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंदन जे पी नड्डा के घर पहुंचे हैं. दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा जारी है. चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हो रही है. सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है.
राष्ट्रपति भवन में 9 जून की शाम को शपथ ग्रहण होना तय हुआ है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, केंद्र में बनने वाली NDA सरकार के प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को होना तय हुआ है. रविवार को शाम सवा सात बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हो रही है. सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है. रविवार शाम छह बजे होगा पीएम मोदी का तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीजेपी और सहयोगी दलों के मंत्री भी शपथ लेंगे.
मंत्रिपरिषद गठन पर सहयोगियों के साथ चर्चा जारी है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बातचीत कर रहे हैं. नड्डा के घर पर एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात हुई है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना और एनसीपी को एक-एक मंत्री पद देने की बात सामने आई है. जयंत चौधरी भी पहुंचे हुए हैं. आरएलडी को भी एक मंत्री पद मिल सकता है.
सूत्रों के अनुसार एनडीए घटक दलों को मंत्रालयों की संख्या (कितने कैबिनेट, राज्य मंत्री) के बारे में बताया जा रहा है, विभागों के बारे में नहीं. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें बताया जाएगा कि नड्डा के आवास पर एक-एक बैठक होगी.
एनडीए के सभी नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.


NDA अब सरकार का गठन करने जा रही है. ये तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी अगले पीएम होंगे. इसके लिए राष्ट्रपति की ओर से भी उन्हें आमंत्रण मिल चुका है. NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. राष्ट्रपति से सरकार गठन का निमंत्रण पत्र मिलने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर अहम बैठक बुलाई गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है. भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है. इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है. मुझे पक्का विश्वास है कि ये 5 वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने NDA के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो टर्म में जिस तरह से देश आगे बढ़ा, तीसरे कार्यकाल में उसी गति से देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में काम करने का जो अनुभव मिला है, उससे नए टर्म में काम करने में परेशानी नहीं होगी.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, दुनिया अनेक संकटों गुजर रही है. तनावों और आपदाओं से गुजर रही है. ऐसी विकट परिस्थित दुनिया ने बहुत लंबे समय बाद देखी है. हम भारतवासी खुशनसीब हैं, कि इतने बड़े संकटों के बाद भी हम आज विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनमी के रूप में जाने गए है. अब एक स्टेबल सरकार मिलने के बाद, नए बदलाव आएंगे. मुझे विश्वास है कि इससे देश की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ होगा
NDA सरकार को देश ने तीसरी बार सरकार बनाने का आदेश दिया है. मैं इस अवसर के लिए देश को आभार जताता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा के 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति और समर्पण भाव के साथ देश के आंकक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेंगे.
NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया. 9 जून को नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण होना तय हुआ है. एनडीए (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम नेता मौजूद रहे. कई दिग्गज नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नजर आए.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जयंत चौधरी को नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह नहीं मिली. मोदी जी के यहां जो जाएगा उसके साथ यही होगा. पार्टी में शामिल कराते वक्त बड़े-बड़े गुलदस्ते और हार दिए जाते हैं, लेकिन बाद में अपमानित किया जाता है. वहीं, सपा ने सवाल पूछा कि एक सांसद वाली पार्टी की अनुप्रिया पटेल को मंच पर जगह मिल गई लेकिन दो सांसद वाले आरएलडी के नेता को नहीं मिली. घोसी से लोकसभा का चुनाव जीते सपा के राजीव राय ने कहा कि जो लोग किसानों को आतंकी कहते थे उनके साथ जाने पर यही हाल होगा.
एनडीए (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम नेता मौजूद रहे. कई दिग्गज नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नजर आए. हालांकि, इसको लेकर सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं देना उनका अपमान है.
एनडीए संसदीय दल का नेता नरेंद्र मोदी को चुना जा चुका है. एनडीए ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इसके लिए शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. खबर है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति आज नई सरकार के गठन के लिए न्योता देंगी.
भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट किया, कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं. सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं.
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
अरुणाचल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,' हमारी सरकार बनती रहती है. आंध्र में मैं अभी चंद्रबाबू नायडू से पूछ रहा था, हिस्टोरिकल यह सबसे हाई है. यहां जो ये है पवन यह पवन नहीं आंधी है. आंध्र ने हमारे प्रति इतना बड़ा समर्थन दिया है. महाप्रभु जगन्नाथ. मैं हमेशा से मानता हूं कि जगन्नाथ जी गरीबों के भगवान हैं. विकसित भारत का हमारा सपना, आने वाले 25 साल महाप्रभु जगन्नाथ की कृपा से ओडिशा भारत की विकास यात्रा के ग्रोथ इंजन में से एक होगा.'
नरेंद्र मोदी ने कहा,'चुनाव में मैं कुछ उल्लेख जरूर करना चाहूंगा. दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है. कर्नाटक और तेंलंगाना में देखिए अभी-अभी सरकार बनी थी. लेकिन पल भर में लोग उस भ्रम से बाहर आ गए. तमिलनाडु, वहां हमारा एनडीए समूह बहुत बड़ा है. आज तमिलनाडु में हम सीट नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, वह साफ संदेश दे रहा है कि कल में क्या लिखा हुआ है. केरल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया और आज पहली बार संसद में केरल से हमारे प्रतिनिधि बनकर आए हैं.'
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा,' एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.'
नीतीश कुमार ने कहा,'10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है. पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. जो भी राज्य का है, हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गए हैं. अगली बार जो आएंगे तो सब हार जाएंगे. नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का सब काम हो ही जाएगा.'
नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया. उन्होंने कहा,'10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.'
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,'हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.'
अमित शाह ने कहा,'यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.' वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा,'मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.'
एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. बता दें कि एनडीए की यह बैठक पुराने संसद भवन में हो रही है. पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं. उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, चिराग पासवान, पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू और जेपी नड्डा के साथ सभी सांसद और नेता भी मौजूद हैं.
1. अनुप्रिया पटेल
2. जीतनराम मांझी
3. चिराग पासवान
4. एकनाथ शिंदे
5. अजित पवार
6. नीतीश कुमार
7. चंद्रबाबू नायडू
8. एचडी कुमारस्वामी
9. पवन कल्याण
10. अमित शाह
11. जेपी नड्डा
12. राजनाथ सिंह

एनडीए संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. इसके लिए सांसदों और नेताओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंगे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एनसीपी चीफ अजित पवार, एलजेपी आर के चीफ चिराग पासवान समेत कई नेता संसद भवन पहुंच चुके हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविसाल) के चीफ चिराग पासवान ने अपने सांसदों के साथ बैठक कर ली है. इसके बाद अब वह राष्टीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे हैं. चिराग अपने साथ एनडीए के लिए समर्थन पत्र भी लेकर पहुंचे हैं.
टीडीपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है और अब टीडीपी के सांसद थोड़ी देर में संसद के लिए रवाना होंगे जहां वह एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद भवन पहुंच गए हैं. दरअसल दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए संसदीय दल की बैठक होनी है और इसमें भाग लेने के लिए तमाम नेता पहुंच रहे हैं.
जेडीयू संसदीय दल की बैठक जारी है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए बाहुबली आनंद मोहन भी पहुंचे हैं जिनकी पत्नी लवली आनंद इस बार जेडीयू से सांसद चुनी गई हैं. मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा, 'रेलवे एक ऐसा मंत्रालय जो बिहार के हिस्से में आता रहा है.बिहार सबसे ज्यादा रेलवे को राजस्व देता रहा है.'
लोक जनशक्ति पार्टी (R) के मुखिया चिराग पासवान को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया है. चिराग पासवान ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की. कहा जा रहा है कि इस बार मोदी कैबिनेट में चिराग पासवान को अहम जिम्मा सौंपा जा सकता है.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अपने-अपने सांसदों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ही अपने दल के सांसदों के साथ एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.
नीतीश कुमार के घर पर जेडीयू सांसदों का पहुंचना शुरू. सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, झंझारपुर से सांसद रामप्रीत मंडल, बाल्मीकि नगर से सांसद सुनील कुमार, गोपालगंज से सांसद आलोक कुमार सुमन के अलावा जेडीयू सांसद लवली आनंद के साथ-साथ उनके बाहुबली पति आनंद मोहन भी नीतीश कुमार के घर मीटिंग में पहुंचे हैं.
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू भी थोड़ी देर में अपने सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बैठक का समय 9.30 बजे निर्धारित किया गया है. इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव 2024 जीतने वाले सभी टीडीपी सांसद एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर 9.30 बजे जेडीयू संसदीय दल की बैठक शुरू होने वाली है. मीटिंग शुरू होने से पहले पार्टी सांसदों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और सांसद रामप्रीत मंडल मीटिंग के लिए नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं.
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए स्पेशल गेस्ट की एक लिस्ट बनाई गई है. जिसमें कुछ खास लोगों को निमंत्रण भेजा जा सकता है.
1. सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूर.
2. वंदे भारत और मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी.
3. ट्रांसजेंडर
4. सफाई कर्मचारी /सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग.
5. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी.
6. विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर
(इनपुट: पीयूष मिश्रा/हिमांशु)
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है. केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार 8 जून को एनडीए के संसदीय दल की बैठक है. इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही बैठक में बीजेपी और एनडीए के घटक दलों द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा और विधान परिषद के फ्लोर लीडर और बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. लेकिन इससे पहले जेपी नड्डा और अमित शाह गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में नए कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली में होने वाली NDA की संसदीय बोर्ड की बैठक केंद्र की आगामी सरकार और सहयोगी दलों के लिए काफी अहम होने वाली है. इसके साथ ही ये मीटिंग उत्तर प्रदेश के लिए भी महत्वपूर्ण होगी. इसकी वजह ये है कि सहयोगी दल सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की मांग कर रहे हैं. जबकि यूपी में NDA के 'दोस्तों' में से जनता ने सिर्फ अपना दल की अनुप्रिया पटेल को ही चुनकर संसद भेजा है. इतना ही नहीं, यूपी में बीजेपी के अपने प्रदर्शन को देखते हुए भी उत्तर प्रदेश का रुतबा केंद्र सरकार में कम हो सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब बिहार में एनडीए में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट सीट पर मिली हार को लेकर खुद के साथ विश्वासघात होने की तरफ इशारा किया है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट का परिणाम चौंकाने वाला रहा और यहां एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे जबकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे.मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,'चूक हुई या चूक करवाया गया ये सबको मालूम है. हमें खुलकर बोलने की जरूरत नहीं है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया ये सब लोगों को पता है हमको कुछ नहीं कहना है. सभी लोगों को पता है सब कुछ. अब किसी से इस बारे में बात करके क्या फायदा.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद एमपी कांग्रेस के अंदर ही घमासान मच गया है. सूबे के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तर पर समीक्षा करने की मांग की है. अजय सिंह ने कहा,'हाई कमान तय करें कि आगे मध्य प्रदेश के लिए किस तरह के रणनीति बननी चाहिए. जब 2013 में मैं नेता प्रतिपक्ष था तो कांग्रेस की प्रदेश में हार होने पर मैंने इस्तीफ दे दिया था.' उन्होंने कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा कि एक बड़े नेता का आने-जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि हमारे लिए बदरुद्दीन अजमल और रकीबुल हसन एक ही व्यक्ति हैं, दो नहीं. जो राजनीति अजमल करते हैं. वही राजनीति दूसरे नेता भी करते हैं. इस बार चुनाव में धुबरी में कांग्रेस को 10 लाख वोटों से जीत एक बड़ी परेशानी लेकर आई है. असमिया संकट इस बारे में है कि लोग कितने सांप्रदायिक हो सकते हैं. यदि आप किसी भी हिंदू मतदान केंद्र पर जाते हैं तो जोरहाट में प्रमाण यह है कि हिंदुओं ने भाजपा को वोट दिया है. हिंदुओं ने कांग्रेस को वोट दिया है. इसका मतलब है कि जो कहा जा रहा था कि सांप्रदायिकता बीजेपी ने की है. इस बार चुनाव में आप उल्टा देख रहे हैं. बीजेपी को एक मुस्लिम सीट पर एक भी वोट नहीं मिला. इसका मतलब है कि कांग्रेस को अब 100% मुस्लिम जनता का समर्थन प्राप्त है. हमने अजमल को बताया कि कांग्रेस एक सांप्रदायिक पार्टी है. अब सांप्रदायिक ताकतों के सारे वोट कांग्रेस को मिल गए हैं.
आज एनडीए की एक अहम बैठक होनी है, जिसके बाद पीएम मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. इससे पहले एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी दिल्ली आ चुके हैं.