scorecardresearch
 

Karnataka Election: गृहमंत्री अमित शाह का कर्नाटक में रोड शो, कांग्रेस-JDS पर लगाए वंशवाद और भ्रष्टाचार के आरोप

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुंडगोल में भाजपा के 'विजय संकल्प अभियान' के तहत एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) पर वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में रोड शो किया (फोटो- ट्विटर)
गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में रोड शो किया (फोटो- ट्विटर)

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुंडगोल में भाजपा के 'विजय संकल्प अभियान' के तहत एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जद (एस) पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस औऱ जेडीएस पर वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन मांगा.

अमित शाह ने कुंडगोल में बसवन्ना देवरा मठ से गली मरियम्मा मंदिर तक एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक रोड शो निकाला. रोड शो में अमित शाह के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा, पार्टी के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी थे.

गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो के अंत में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) पर वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल गांधी परिवार की आरती करती है, और जद (एस) में दादा, बेटा, पोता, उनकी पत्नियां, पोते का बेटा हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है. नौजवानों को बताना चाहिए कि क्या उस पार्टी में उनकी जगह है?

Advertisement

 

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने वैश्विक स्तर पर देश के गौरव को बुलंदियों पर पहुंचाया है. अमित शाह ने कहा कि मोदी ने आतंकवादियों से देश को सुरक्षित करने का काम किया है, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. साथ ही अयोध्या में राममंदिर का निर्माण भी करवाया जा रहा है.

कांग्रेस के कुसुमवती चन्नबसप्पा शिवल्ली वर्तमान में कुंडगोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने अपने पति और तत्कालीन विधायक सीएस शिवल्ली के निधन के बाद सीट खाली होने के बाद 2019 के उपचुनाव में सीट जीती थी. शिवल्ली ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में भी यह सीट जीती थी.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement