कर्नाटक चुनाव में इस समय दावों के साथ-साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता के एस ईश्वरप्पा ने अजान को लेकर एक बयान दिया है जिस पर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने लाउडस्पीकर पर चल रही अजान को बच्चों की परीक्षा से जोड़ दिया है. जोर देकर कहा है कि इस वजह से छात्र और अस्पताल के मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बीजेपी नेता ने कहा कि लाउडस्पीकर पर चल रही अजान से लोगों को काफी परेशानी होती है, जो छात्र होते हैं, जो मरीज होते हैं, उन्हें तो ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एक बात बताइए क्या अल्लाह आपकी प्रार्थना सिर्फ तभी सुनेंगे, जब आप लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे. ऐसा बोलकर मैं किसी धर्म का अपमान नहीं कर रहा हूं. मैं तो चाहता हूं कि मुस्लिम समाज के लोग जागरूक हों और खुद इस मुद्दे को उठाएं. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब चुनावी मौसम में अजान का मुद्दा उठा हो. इससे पहले भी ये मुद्दा विवाद का विषय बना है.
कर्नाटक चुनाव की बात करें तो साल के आखिर में ये होने जा रहे हैं. क्या कांग्रेस, क्या बीजेपी, सभी जमीन पर प्रचार शुरू कर चुकी हैं. अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मोड में आ गए हैं और हाल ही में कर्नाटक दौरे के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. जोर देकर कहा कि उनकी तरफ से विदेशी धरती से भारत के लोकतंत्र का अपमान किया गया. उन्होंने अपमान को कर्नाटक के अपमान से भी जोड़ दिया. पीएम ने कहा कि लंदन से भारत पर टिप्पणी करने वालों का समर्थन न करें. भारत सिर्फ सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है, यह लोकतंत्र की जननी है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए. कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं. दुनिया की कोई ताकत भारत के लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. भगवान बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों, भारत के लोगों ने अपमान किया गया है. कर्नाटक के लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए.