पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Election 2022) से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने आप को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसमें दूसरी पार्टी के बड़े चेहरों, जानी-पहचानी हस्तियों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिशें भी जारी हैं.
बीजेपी की तरफ से बताया गया था कि दोपहर 1 बजे कोई प्रख्यात शख्सियत उनकी पार्टी का दामन थामने वाला है. बता दें कि अगले साल पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल है.
कांग्रेस विधायक हुए थे बीजेपी में शामिल
इससे पहले उत्तराखंड में भाजपा ने कांग्रेस में सेंधमारी की थी. वहां पुरोला से विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से बीजेपी के ही टिकट पर विधायक बने थे. फिर 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन हार गए. फिर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.
वहीं यूपी की बात करें तो यहां बीजेपी को झटका लग सकता है. बीजेपी विधायक राकेश राठौर रविवार को समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से मिले थे. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सपा में शामिल हो सकते हैं.