कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने EVM पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले अगर ईवीएम को ठीक नहीं किया गया तो भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. उन्होंने एजेंसी को दिए इंटरव्यू में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव भारत के भाग्य का फैसला करने वाला होगा.
कांग्रेस नेता पित्रोदा ने राम मंदिर को लेकर कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि धर्म एक व्यक्तिगत मामला है और इसे राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी मणिपुर से मुंबई भारत न्याय यात्रा पर पित्रोदा ने कहा कि अगला चुनाव इस बात को लेकर है कि हम किस तरह का राष्ट्र बनाना चाहते हैं.
पूरेव SC जज की रिपोर्ट का दिया हवाला
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर चिंता व्यक्त करते हुए पित्रोदा ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाले एनजीओ 'द सिटिजन्स कमीशन ऑन इलेक्शन' की एक रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि रिपोर्ट की मुख्य सिफारिशें वर्तमान डिजाइन को संशोधित करने की थीं. पित्रोदा ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार किया, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैंने बोलने का फैसला किया.
जो जश्न मनाना चाहते हैं, वो जश्न मनाएं
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका मानना है कि लोकतंत्र पटरी से उतर गया है और हम अत्यधिक सत्तावादी होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब वन-मैन शो के बारे में है. भाजपा के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि वह आम चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतेगी, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं तो यह देश को तय करना है. अगर ईवीएम ठीक नहीं होती है तो 400 सीटों वाली बात सच हो सकती है. राम मंदिर को लेकर पित्रोदा ने कहा है कि लोगों को जो जश्न मनाना है उन्हें मनाना चाहिए. लेकिन इसे राजनीति में मत उलझाइए.