पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती हैं. मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. सभी लोगों से निवेदन है कि वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का सम्मान करें. कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि वो अब पहले से बेहतर हैं.
उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में पहले की अपेक्षा सुधार हो रहा है. वह अब बेहतर हैं. हमलोग उनके शीध्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उनको लेकर कुछ आधारहीन बातें की जा रही हैं, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री का निजता का सम्मान करें.'
एम्स ने बयान जारी कर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुखार की जांच के लिए एडमिट कराया गया. उनकी हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया प्रकोष्ठ सूत्र ने बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को पिछले दो दिन से हल्का बुखार था. उन्हें बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
और पढ़ें- मनमोहन सिंह ने उठाए थे 'भारतीय बाजार' के शटर, तीन दशक में देश की बदलती तस्वीर!
अप्रैल में हो गया था कोरोना
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अप्रैल में कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद तब उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्हें वायरस के हल्के लक्षणों का सामना करना पड़ा था बाद में वह ठीक हो गए. पिछले साल मई में, पूर्व प्रधानमंत्री को सीने में शिकायत के के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय भी वे डॉक्टर नीतीश नायक की देखरेख में थे.
इससे पहले 2009 में, मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में एक सफल कोरोनरी बाईपास सर्जरी कराया गया था. मनमोहन सिंह पहली बार 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल हुए. बाद में उन्होंने 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया और 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने. वर्तमान में वह राज्यसभा के सदस्य हैं.