scorecardresearch
 

TMC में शामिल हुए NCP के पूर्व सांसद माजिद मेमन, पार्टी जॉइन करते ही ममता बनर्जी को बताया 'बाघिन'

मशहूर वकील और NCP के पूर्व सांसद माजिद मेमन ने आज TMC जॉइन कर ली. वे पार्टी सांसदों सौगत रॉय और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. मेमन को 2014 में सांसद बने थे. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने NCP से इस्तीफा दिया था.

Advertisement
X
TMC में शामिल हुए NCP के पूर्व सांसद माजिद मेमन
TMC में शामिल हुए NCP के पूर्व सांसद माजिद मेमन

जाने-माने वकील और NCP के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को सौगत रॉय और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. मेमन एक मशहूर वकील और महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. उन्हें 2014 में संसद सदस्य के रूप में चुना गया था. उन्होंने हाल ही में राकांपा छोड़ दी थी.

उन्होंने लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है. टीएमसी में शामिल होने के बाद, मेमन ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें 'बाघिन' कहा.

TMC जॉइन करने के बाद की ममता बनर्जी की तारीफ

उन्होंने कहा, 'टीएमसी की नेता बाघिन की आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. उसने पैसे और बाहुबल वाली पार्टी को चुनौती दी है. देशभर में कानून व्यवस्था की स्थिति है, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.'

मिशन मेघालय में जुटीं ममता

बता दें कि TMC प्रमुख ममता बनर्जी इन दिनों चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. अगले साल मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 13 दिसंबर से ही अभियान की शुरुआत की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, AITC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. ममता ने मंगलवार को मेघालय में केंद्रीय पुस्तकालय में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां उन्होंने कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले का परिचय कराया और बताया कि उन्हें कैसे परेशान किया गया. साकेत को जयपुर से गुजरात ले जाया गया. वह दिल के मरीज हैं. मैंने साकेत से कहा कि तुम काफी लकी हो, क्योंकि आपने आलोचना की है इसलिए उसे परेशान किया गया. वे क्रिटिसिज्म नहीं ले पाए. एक नेता को आलोचना स्वीकार करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement