5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार के बाद असम में कांग्रेस को झटका लगा है. असम के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने राज्य कांग्रेस में अंदरूनी कलह का हवाला देते हुए आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद रिपुन बोरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने रिपुन बोरा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. अभिषेक बनर्जी ने रिपुन बोरा के साथ तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कैप्शन में लिखा, 'स्वागत है.'
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही रिपुन बोरा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, बीजेपी के खिलाफ लड़ने के बजाय असम कांग्रेस के वरिष्ठ पदों के नेताओं का एक वर्ग मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के साथ भाजपा सरकार के साथ गुप्त समझौता कर रहा है.
बोरा ने कहा, कांग्रेस की अंदरूनी कलह से बीजेपी को फायदा मिल रहा है और कांग्रेस हासिए पर खिसक गई है. इससे कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. इन सबके बीच मेरा गृहराज्य भी अछूता नहीं है. सोनिया गांधी को भेजे गए इस्तीफे में बोरा ने कहा है, 'साल 2016 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद आपने मुझे असम पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. तब से मैंने कांग्रेस को राज्य में उभारने के लिए कड़ी मेहनत की. जिसमें पंचायत, उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में काग्रेस ने बीजेपी के सामने चुनौती पेश की.'