राजस्थान और पंजाब में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के सभी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और पीसीसी चीफ के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के कोविड मैनेजमेंट पर सवाल उठाए और कहा कि हमारी पार्टी पूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाए.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमें केंद्र सरकार पर दबाव बनाना जारी रखना चाहिए, जिसने हमारी पार्टी के आग्रह पर आखिरकार वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ले ली है, साथ ही हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो और वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो.
कोरोना की तीसरी लहर पर सोनिया गांधी ने कहा कि विशेषज्ञ अब से कुछ महीनों बाद संभावित तीसरी लहर की बात कर रहे हैं, इस पर भी तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है और हमें सक्रिय कदम उठाने चाहिए ताकि देश के लोग इस आपदा से बच सकें, हमें बेहतर तरीके से तीसरी लहर से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सोनिया गांधी ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से हो रहे असहनीय बोझ से आप सभी वाकिफ हैं, किसानों और लाखों परिवारों को कैसे नुकसान हो रहा है, इसे उजागर करने के लिए आंदोलन किए गए हैं, ईंधन के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे दालों और खाद्य तेलों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.
यूथ कांग्रेस की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मदद की पहल की सोनिया गांधी ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सामुदायिक सेवा की बेहतरीन परंपरा है, हमें अपना प्रयास जारी रखना चाहिए, कंट्रोल रूम चालू रहेंगे, हेल्पलाइन भी, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.