ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के साथ रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी की व्हाट्सएप चैट्स लीक होने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते पकड़े गए हैं.
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं. हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए. पत्रकार कहता है ‘हमें फायदा होगा’. राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए. उन्होंने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि एक तरफ ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही दूसरी तरफ जवानों की जिंदगी से खेल रही है. जय जवान जय किसान हमारे देश का नारा है. सिर्फ इसे बार-बार दोहराने से काम नहीं चलेगा, इस पर कायम रहना देश के शहीदों के प्रति हर नेता का नैतिक फर्ज है.
देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं। हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए। पत्रकार कहता है ‘हमें फायदा होगा’। राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए।यह बहुत गम्भीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।... 1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 20, 2021
वहीं, कांग्रेस की ओर से चैट लीक मामले में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. पार्टी ने कहा कि देश की सेना एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करना राष्ट्रद्रोह है और वह इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में उठाएगी. पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि ये व्हाट्सएप बातचीत पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. हर देशभक्त भारतीय स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है. यह हमारे सशस्त्र बलों खासकर वायु सेना के जवानों की सुरक्षा से जुड़ा है.
वहीं, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत जो करना चाहिए था वो नहीं किया गया. मुझे उम्मीद है कि जांच होगी और जो गुनाह हुआ है उसकी सजा मिलेगी.