कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग आज (फोटो- Vani Gupta/ IndiaToday Group) कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. दोपहर तीन बजे तक करीब 71 फीसदी मतदान हुआ, जो शाम के करीब 4 बजे खत्म हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों की किस्मत का फैसला अब बैलेट बॉक्स में कैद हो चुका है.
देशभर के लोगों की निगाहें अब 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. 24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स ने सोमवार को मतदान किया. अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग की गई.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान पूरा हो चुका है. अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की किस्मत का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है. सभी की निगाहें अब 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है.
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 71% मतदान हो चुका है. बता दें कि इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं.
राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारी बहुमत से जीतेंगे और वे अनुभवी व्यक्ति हैं. उनको काफी अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं.

राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे. उनके साथ कांग्रेस के करीब 40 नेता वोट डालेंगे.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाला.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह कहना गलत है कि 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले जब भी कोई उम्मीदवार सामने खड़ा नहीं हुआ, उसे भी चुनाव ही माना जाएगा. शशि थरूर के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, मैं बहुत दुखी हूं कि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि थरूर की हिंदी शायद कमजोर है, जो इस तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इस बयान का खुलकर विरोध करता हूं. मैं खुल कर कह रहा हूं की खड़गे को वोट करूंगा, यूपी कांग्रेस के 99% सदस्य भी खड़गे को ही सपोर्ट कर रहे हैं.
दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट डाला.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट
Karnataka | Congress presidential election candidate Mallikarjun Kharge casts his vote in Bengaluru pic.twitter.com/bfIsEGfVPp
— ANI (@ANI) October 17, 2022
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव ने पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश दिया. गहलोत ने कहा कि 19 अक्टूबर के बाद भी गांधी परिवार से मेरे रिश्ते वैसे ही रहेंगे.
पी चिदंबरम, जयराम रमेश ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय दफ्तार में डाला वोट.
Congress presidential elections | Congress MPs P Chidambaram, Jairam Ramesh and other party leaders cast their votes at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/IUMhCjKdst
— ANI (@ANI) October 17, 2022
सोनिया गांधी 11 बजे दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय दफ्तर में मतदान करेंगी. (सुप्रिया भारद्वाज)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए भोपाल पीसीसी में बने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाला. (इनपुट- रवीश पाल सिंह)

वोटिंग से पहले शशि थरूर ने कहा कि मुझे विश्वास है. कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है. हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो रही हैं, क्योंकि पार्टी और पार्टी के नेता दूसरे उम्मीदवार के साथ हैं.
वोटिंग से पहले शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर शुभकामनाएं दीं. खड़गे ने भी उन्हें गुड लक कहा.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग AICC दफ्तर में सुबह 10 बजे शुरू होगी.
दिल्ली स्थित कांग्रेस के हेडक्वार्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 75 नेता वोट डालेंगे. जबकि दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में करीब 280 डेलिगेट्स वोट डालेंगे.
कर्नाटक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज मतदान होगा। बेल्लारी के मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
बेल्लारी में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मतदान करेंगे। pic.twitter.com/7COF8HuGXc
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज मतदान होगा। तस्वीरें लखनऊ में राज्य कांग्रेस कार्यालय के बाहर की हैं। pic.twitter.com/psPCYCbPnN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 9300 से अधिक पीसीसी प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) मतदान करेंगे. वोटिंग प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट के जरिए होगी. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के मुताबिक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अलग-अलग राज्य में 36 मतदान केंद्र और 67 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक 200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. सबसे ज्यादा मतदान बूथ उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं.
देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे. एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला होने जा रहा है. AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, संयुक्त सचिव अपने गृह राज्य या एआईसीसी मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी. जबकि राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे.