scorecardresearch
 

PM से कांग्रेस ने किए 6 सवाल, देश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता क्यों कर रही है सरकार?

कांग्रेस ने भारत की क्षेत्रीय अखंडता (territorial integrity) से जुड़े मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अहम जानकारी साझा करते हुए सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि चीन (China) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 15 जगहों के नाम बदल दिए हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस ने किए प्रधानमंत्री से सवाल
कांग्रेस ने किए प्रधानमंत्री से सवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 में भारत-चीन के बीच रिकॉर्ड कारोबार हुआ, यानी 7.42 लाख करोड़ रुपए का
  •  चीन ने अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलकर साउथ तिब्बत किया
  • वित्त मंत्री को इकोनॉमिक्स का E नहीं आता.

कांग्रेस ने भारत की क्षेत्रीय अखंडता (territorial integrity) से जुड़े मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अहम जानकारी साझा करते हुए सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि चीन (China) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 15 जगहों के नाम बदल दिए हैं. हमारी सरकार ने भी नाम बदलें हैं. नो एक्शन को सरकार - लाल आंख, 56 इंच, विस्तारवादी नाम से बुला रही है. 

2021 में भारत-चीन के बीच रिकॉर्ड कारोबार हुआ 

सरकार ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चीनी ऐप को बैन कर दिया, जबकि 2021 में भारत-चीन के बीच 100 अरब डॉलर का ट्रेड हुआ है, जो अब तक का सबसे बड़ा कारोबार रहा है, यानी 7.42 लाख करोड़ रुपए का. एक तरफ चीन हमारे शहरों और राज्यों के नाम बदल रहा है, हमारे देश में घुस कर गांव बसा रहा है. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि भारत की एक इंच भूमि किसी को न मिले इसके लिए हमारे सैनिकों ने जान दे दी और दूसरी तरफ चीन की गुस्ताखियों पर सरकार मौन व्रत धारण किए हुए है. ये मौन सरकार को कम से कम उस वक्त तोड़ना चहिए जब चीन हमारे देश के राज्यों और नदियों के नाम बदल रहा है. उन्होंने सरकार से यह भी सवाल किया कि अरुणाचल में 90,000 वर्ग किलोमीटर को चीन अपनी ज़मीन बता रहा है. हमारी सरकार मौन क्यों है. 

Advertisement

 चीन ने अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलकर साउथ तिब्बत किया

उन्होंने बताया कि चीन अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलकर साउथ तिब्बत (South Tibet) कह रहा है, दूसरा नाम जैंग नैन दिया है, तो सरकार चुप क्यों है ? जिन जगहों को बदला है उनमें 8 रिहायशी इलाके हैं, 4 पर्वत हैं, 2 नदियां हैं और एक माउंटेन पास है जो अरुणाचल से निकलता है. ये नाम बदलकर अपनी सर्वोच्च गवर्निंग बॉडी से एप्रूवल करा लिया है, फिर भारत सरकार किसका इंतजार कर रही है?

चीन पर सरकार की प्रतिक्रिया- सिर्फ चुप

पिछले 19 महीनों में सरकार ने चीन पर जो प्रतिक्रिया दीं, उन्हें सबके सामने रखते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि 

- जब चीन ने कैलाश रेंजेज़ में डॉमिनेंट पोज़ीशन ली, तो भारत सरकार चुप.

- पैंगॉनग लेक में जहां फिगर 4, फिंगर 5 तक हमारी सेना पेट्रोलिंग पर जाती थी आज फिंगर 3 पर ही प्रतिबंधित है, तो भारत सरकार चुप.

- जब एलएसई पर Y जंक्शन, गोगरा घाटी और हॉट स्प्रिंग जो भारत के कंट्रोल में था, उससे हमारा कंट्रोल चला गया, तो भारत सरकार चुप.

- जब अरुणाचल प्रदेश में चीन ने मिलिट्री विलेज बसा लिया, तो भारत सरकार चुप.

- जब हमारे जीआसी चीफ ईस्टर्न कमान ने कहा कि चीन चुंबी वैली पर विकास कर रहा है, सड़कें और हाइवे बना रहा है, भारत सरकार चुप.

Advertisement

सरकार से पूछे 6 सवाल

गौरव वल्लभ ने कहा कि हम सरकार से 6 सवाल पूछना चाहते हैं-

1. प्रधानमंत्री जी आप इतना चुप क्यों हैं? आप अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे. आप चीन का नाम लेने से परहेज क्यों करते हैं? 

2. भारत सरकार देश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता क्यों कर रही है?

3. हमारे जवानों ने चीन से लड़ते हुए जान दे दी, लेकिन उनके बलिदान का सरकार अपमान क्यों कर रही है? 

4. आए दिन चीन मौखिक, भौगोलिक, सैन्य और रणनीतिक तरीके से आक्रामक हो रही है. सरकार उसपर चुप क्यों है. इसपर पर प्रतिक्रिया कब देगी

5. हम चीन का एग्रेशन क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं. इसपर हम कुछ कर क्यों नहीं रहे हैं?

6. एक तरफ भारत मां के सैनिक चीन से मुकाबला कर रहे हैं, अपना खून बहा रहे हैं और दूसरी तरफ आप अब तक का सबसे ज्यादा व्यापार जो 100 अरब डॉलर का है यानी 7.42 लाख करोड़, वो चीन के साथ कर रहे हैं. क्यों? क्या चीन के एग्रेशन पर आपकी यही प्रतिक्रिया है कि आप सिर्फ़ कुछ ऐप बैन कर दो? देश को पता ही नहीं की देश का विदेश मंत्री कौन है. इसलिए सवाल प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं कि वे चुप क्यों है?

Advertisement

1 जनवरी 2022 से चीन का नया लैंड बॉर्डर लॉ लागू

कल 1 जनवरी 2022 से चीन का नया लैंड बॉर्डर लॉ (Land Border Law) भी लागू हो जाएगा. यह बहुत अहम है. इसके तहत चीन अपने बॉडर्स का सिविलियन सैटेलमेंट करेगा. चीन सरकार से ये लॉ पास हो चुका है. यह लॉ भारत और भूटान के साथ सीमा विवाद को सुलझाने की बात करता है. हम चाहते हैं कि सरकार एक ठोस नीति बनाकर चीन को जवाब दे.

कपड़ों पर 5% जीएसटी को ढाई गुना बढ़ाकर 12% किया

सरकार ने कपड़ों पर 5% जीएसटी को ढ़ाई गुना बढ़ाकर 12% कर दिया. जब सवाल किया तो कहा टाइम बींग डेफर कर दो. यह सरकार के अनिर्णय हैं, जिससे हम उबर नहीं पा रहे हैं. उन्होंन कहा कि 5 राज्यों के चुनाव होते ही सरकार यह डेफरमेंट वापस ले लेगी. उन्होंने वित्त मंत्री के लिए भी कहा कि उन्हें इकोनॉमिक्स का ई नहीं आता.
 

पीएम ने 7 साल में 5 गाड़ियां क्यों बदलीं?

उन्होंने प्रधानमंत्री की नई कार को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगर यह फकीरी है तो मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम सब को फकीर बना दे. कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दें कि आखिर 7 साल में 5 गाड़ियां क्यों बदलीं? 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement