scorecardresearch
 

कोरोना: अधीर रंजन चौधरी ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल के लिए लगाई मदद की गुहार

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, 'कोरोना महामारी की दूसरी लहर से अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी हालात खराब हैं. यहां आम मरीजों की हालत काफी खराब है. इस कठिन घड़ी में, मैं भारत के प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वो बंगाल के साथ खड़े हों.'

Advertisement
X
कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा (फाइल फोटो)
कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कठिन घड़ी में बंगाल के साथ खड़े हों प्रधानमंत्रीः अधीर
  • चुनाव के बाद बंगाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिए पीएम मोदी से बंगाल की मदद करने की गुहार लगाई है.

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा है, 'कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी हालात खराब हैं. यहां आम मरीजों की हालत काफी खराब है. इस कठिन घड़ी में, मैं भारत के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से अपील करता हूं कि वो बंगाल के साथ खड़े हों और बंगाल में ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवाइयां, बेड और अन्य मेडिकल सुविधाएं देने का निर्देश दें.'

गौरतलब है कि देश के सभी विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे थे कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कोविड-19 की स्थिति विस्फोटक हो जाएगी. पश्चिम बंगाल में हालात को लेकर सबने चिंता और चेतावनी जाहिर की थी. आठ चरणों वाला पश्चिम बंगाल का लंबा विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है और ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुकी हैं.

लेकिन चुनाव खत्म होते ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. हर रोज संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो मरने वालों की संख्या में भी बढ़ रही है.

Advertisement

बंगाल में बीते गुरुवार को कोरोना के 18,431 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान बंगाल में एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक मौतें भी हुई थीं. बंगाल में कोरोना के चलते 117 मरीजों की मौत का मामला गुरुवार को सामने आया था. 117 मरीजों की मौत के बाद बंगाल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,964 हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement