scorecardresearch
 

अहमद पटेल बोले- सोनिया गांधी भी चाहती थीं गैर गांधी अध्यक्ष

अहमद पटेल ने कहा कि उन नेताओं ने अभियान बंद करने का आश्वासन भी दिया था. इस आश्वासन के बावजूद उन नेताओं की ओर से यह पत्र सोनिया गांधी को भेजा गया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- नेताओं ने दिया था अभियान बंद करने का आश्वासन
  • राहुल ही नहीं, सोनिया ने भी कहा था- चुनो गैर गांधी अध्यक्ष
  • सोनिया गांधी ने दबाव में स्वीकार किया अंतरिम अध्यक्ष का पद 

कांग्रेस कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें नीचे से लेकर शीर्ष स्तर तक आमूलचूल परिवर्तन की मांग को लेकर कुछ नेताओं की ओर से लिखे गए पत्र को लेकर काफी सरगर्मी रही. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी, तो राहुल गांधी ने पत्र की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए. सीडब्ल्यूसी की बैठक में दो फाड़ नजर आई कांग्रेस में भले ही ऑल इज वेल का दावा किया जा रहा हो, लेकिन पत्र को लेकर शुरू हुआ आंतरिक संग्राम अभी थमता नजर नहीं आ रहा.

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आजतक से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस पत्र को लेकर कुछ नेता दो महीने से अभियान चला रहे थे. उन्हें जब इस पत्र के घूमने की जानकारी हुई, उन्होंने इस संबंध में पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ नेताओं से बात भी की थी. उन नेताओं को अभियान चलाने की बजाय सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी बात रखने की सलाह दी थी. पार्टी किसी भी बातचीत के लिए तैयार है. अहमद पटेल ने कहा कि उन नेताओं ने अभियान बंद करने का आश्वासन भी दिया था. इस आश्वासन के बावजूद उन नेताओं की ओर से यह पत्र सोनिया गांधी को भेजा गया.

आजाद की अगुवाई, महीनों से मीटिंग, कांग्रेस के चिट्ठी कांड की Inside Story

Advertisement

क्या इससे कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचेगा? अहमद पटेल ने कहा कि यह नेताओं और उनके अध्यक्ष के बीच का मामला है. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां आंतरिक लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि नेताओं में असहमति हो सकती है. साथ ही यह भी जोड़ा कि असहमति को पार्टी फोरम में ही बताना चाहिए, कहीं और नहीं. अहमद पटेल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने चुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया है, जो पहले ही कराए जाने थे लेकिन कोरोना के कारण नहीं कराए जा सके थे. अब, जब चुनाव होने वाले हैं, तो सवाल यह है कि चुनाव लड़ने के लिए कौन तैयार है?

उन्होंने कहा कि साल 2019 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि किसी गैर गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए. अहमद पटेल ने कहा कि तब सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों से किसी गैर गांधी के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए कहा था. लेकिन दबाव में उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था.

कार्यकारिणी की बैठक में अहमद पटेल ने क्या कहा था?
अहमद पटेल ने एक दिन पहले हुई सीडब्ल्यूसी में भी पत्र तैयार करने वाले नेताओं की खिंचाई की थी. बैठक में मौजूद रहे एक सूत्र ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अहमद पटेल ने एक नेता को इस तरह के विरोधाभासी पत्र तैयार करने का मास्टर बताया था. सूत्र के मुताबिक अहमद पटेल ने उस नेता को संबोधित करते हुए कहा था एक तरफ पत्र गांधीवाद को कांग्रेस का अभिन्न अंग बताता है. आपको गांधी के नेतृत्व में विश्वास भी है और आगे सामूहिकता की बात भी करते हैं. यह कैसे संभव है? अहमद पटेल ने कहा था कि यह अविश्वास का पत्र है, यह एक विदाई पत्र है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement