scorecardresearch
 

'TMC में शामिल नहीं होने पर हुई कांग्रेस पार्षद की हत्या', अधीर रंजन चौधरी का आरोप

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि स्थानीय चुनाव के बाद वहां त्रिशंकु नतीजे आए थे. इसके बाद कंडू और उनकी पत्नी से मदद मांगी जा रही थी.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी (File Photo)
अधीर रंजन चौधरी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंडू पर डाला जा रहा था दबाव- अधीर
  • अपराध में पुलिस ने भी की टीएमसी की मदद- अधीर

पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई 2 पार्षदों की हत्या के मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर कांग्रेस पार्टी के पार्षद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्षद तपन कंडू पर लगातार TMC में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था. जब उसने तृणमूल में शामिल होने से इनकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई. 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि झालदा के प्रभारी निरीक्षक (IC) और स्थानीय TMC नेता तपन कंडू पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने हत्या का जिम्मेदार टीएमसी और स्थानीय पुलिस को ठहराया. अधीर रंजन ने कहा कि स्थानीय चुनाव के बाद वहां त्रिशंकु नतीजे आए थे. इसके बाद कंडू और उनकी पत्नी से मदद मांगी जा रही थी. चौधरी ने कंडू की पत्नी से मुलाकात के बाद कहा कि टीएमसी पुलिस के जरिए दोनों पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बना रही थी. हालांकि, टीएमसी नेता और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने अधीर रंजन चौधरी के इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

शाम को घर से टहलने निकले थे कंडू

रविवार शाम को पुरुलिया के झालदा में गोली लगने से कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम को वार्ड नंबर दो में पार्षद तपन कंडू अपने घर के समीप ही टहलने निकले थे, उसी बीच मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. इससे पहले एक टीएमसी पार्षद की हत्या हो चुकी है.

Advertisement

चौथी बार जीते थे कंडू

पुलिस के अनुसार कंडू जमीन पर गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया और एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए. सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने नगरपालिका चुनाव में झालदा नगरपालिका में वार्ड नंबर दो से चौथी बार जीते कंडू इलाके में लोकप्रिय नेता थे.

पार्क में घूम रहे TMC पार्षद की भी हत्या

नॉर्थ परगना के पानीहाटी में टीएमसी पार्षद अनुपम दत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में अमित पंडित नामक शख्स को अगरपारा से गिरफ्तार किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है. अगरपारा के एक पार्क में जाने के दौरान कुछ गुंडों ने टीएमसी पार्षद को सिर और कंधे में करीब से गोली मारी. अनुपम दत्ता ने उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 से जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement