scorecardresearch
 

अधीर रंजन चौधरी का बंगाल सीएम पर बड़ा आरोप, कहा- BJP को खुश करने में लगीं ममता

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की गोवा हार के लिए ममता को जिम्मेदार बता दिया है. उनके मुताबिक उस राज्य में कांग्रेस को तोड़ने का काम टीएमसी ने किया.

Advertisement
X
बंगाल सीएम ममता बनर्जी
बंगाल सीएम ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा हार के लिए कांग्रेस ने टीएमसी को बताया जिम्मेदार
  • ममता की राष्ट्रीय राजनीति के अस्तित्व पर उठाए सवाल

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने कांग्रेस के लिए अलार्म बजा दिया है. पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पंजाब में उसने सत्ता गंवाई है, गोवा में वो सरकार नहीं बना पाई है और यूपी में तो वो सिर्फ 2 सीटों पर सिमट गई. अब इस करारी हार के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

गोवा में मिली कांग्रेस की हार के लिए उन्होंने टीएमसी को जिम्मेदार बता दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी पूरे देश में कांग्रेस के 700 विधानसभा के सदस्य हैं. विपक्ष का भी 20 फीसदी वोट कांग्रेस के पास है. ममता तो सिर्फ बीजेपी को खुश करने का काम कर रही हैं. वे बीजेपी की एजेंट बन गई हैं. गोवा हार पर उन्होंने आगे कहा कि ममता बीजेपी को खुश करने के लिए गोवा गई थीं. मोगैंबो खुश हो गया. आपने कांग्रेस को हरा दिया. ये बात किसी से नहीं छिपी है कि गोवा में कांग्रेस को तोड़ने का काम टीएमसी ने किया है.

अधीर रंजन चौधरी ने तो एक कदम आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि ममता की राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है. उनके मुताबिक इन पांच राज्यों में टीएमसी को कितनी सीटें मिलीं. कभी ममता ईवीएम पर निशाना साधती हैं तो कभी वे कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम करती हैं. अब इन सभी आरोपों पर टीएमसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

टीएमसी का जवाब

Advertisement

टीएमसी की तरफ से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि कांग्रेस तो साल 2014 से लगातार फेल हो रही है. उसकी पंजाब में भी बुरी हार हुई है. बिहार में भी उसे करारी शिकस्त मिली.ऐसे में ये कैसे संभव है कि टीएमसी की वजह से कांग्रेस हारी है या फिर हमने बीजेपी को फायदा पहुंचाया है.

गोवा में भी पिछली बार कांग्रेस के विधायक बीजेपी में चले गए थे. टीएमसी की आगे की रणनीति पर कुणाल ने साफ कर दिया है कि वे अगले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ एक एकजुट विपक्ष बनना चाहते हैं. उसके लिए सभी से बातचीत करना चाहते हैं.

वैसे गोवा कांग्रेस इनचार्ज Dinesh Gundu Rao ने बोला है कि गोवा में ममता बनर्जी ने वोटों को बांटने का काम किया जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला. जो काम वे यूपी में नहीं चाहती थीं, वो खुद उन्होंने गोवा में किया.

Rittick का इनपुट

Advertisement
Advertisement