scorecardresearch
 

आंध्र की 3 राजधानी पर करा लें जनमत, लोगों ने समर्थन किया तो राजनीति छोड़ दूंगा: चंद्रबाबू नायडू

पिछले साल राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी बनाने का फैसला लिया था. इस निर्णय को लागू करने के लिए सरकार ने एक कानून भी पारित किया.

Advertisement
X
आंध्र की रेड्डी सरकार द्वारा तीन राजधानी बनाए जाने के फैसले का विपक्ष कर रहा है विरोध
आंध्र की रेड्डी सरकार द्वारा तीन राजधानी बनाए जाने के फैसले का विपक्ष कर रहा है विरोध
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन राजधानी के प्लान का किसान कर रहे विरोध
  • फैसले के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एक हुईं
  • अमरावती के साथ विशाखापत्तनम, कुर्नूल भी नई राजधानी

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी बनाने का मुद्दा अब जोर पकड़ता जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की तीन राजधानियां बनाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्षी पार्टी तेलगु देशम के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बयान दिया है कि इस मसले पर सरकार लोगों में जनमत करा ले और अगर जनता ये कह दे कि उन्हें तीन राजधानी चाहिए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

नायडू ने अपने भाषण में कहा कि जगन मोहन रेड्डी को राज्य की 6 करोड़ जनता ने विश्वास के साथ चुना और रेड्डी उसी जनता से छल कर रहे हैं. बिना जनता से परामर्श लिए, बिना जनता की रजामंदी के तीन राजधानी बनाने के फैसले के लिए रेड्डी को आंध्र की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.

देखें- आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि पिछले साल राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी बनाने का फैसला लिया था. इस निर्णय को लागू करने के लिए सरकार ने एक कानून भी पारित किया. जिसके अनुसार विशाखापत्तनम को कार्यपालिका राजधानी, कुर्नूल को न्यायिक राजधानी और अमरावती को विधायी राजधानी बनाए जाने का निर्णय लिया गया.

इस फैसले का विरोध न केवल सभी विपक्षी पार्टियों ने किया बल्कि अमरावती के उन किसानों ने भी किया जिनकी जमीनें अमरावती राजधानी बनाने के लिए अधिग्रहित की गई थीं. पिछले साल से लेकर आजतक अमरावती के किसान सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इस आन्दोलन के एक साल पूरे होने पर विपक्षी पार्टियों ने एक सामूहिक रैली आयोजित की, इसी मंच से नायडू ने तीन राजधानी बनाने के मसले पर सरकार को जनमत कराने की चुनौती दी है.

Advertisement
Advertisement