scorecardresearch
 

Bypolls Result 2021: बिहार में हारी RJD, बंगाल में BJP की जमानत जब्त और हिमाचल में कांग्रेस का क्लीन स्वीप

कुल 33 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट गंवाने के साथ-साथ बीजेपी को विधानसभा की तीन सीटों पर शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीजेपी शासित कर्नाटक में बीजेपी 2 में से एक ही सीट जीत पाई.

Advertisement
X
Bypolls Result 2021
Bypolls Result 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित
  • बीजेपी हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट हारी
  • बंगाल में TMC का जलवा, बिहार में RJD पस्त

देश की 3 लोकसभा और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. 30 में से 16 सीटों पर एनडीए, 8 पर कांग्रेस, 4 पर TMC ने कब्जा जमाया, जबकि 2 सीटों पर अन्य दूसरी पार्टियों ने जीत दर्ज की. वहीं, तीन लोकसभा सीटों में दादरा और नगर हवेली पर शिवसेना, हिमाचल प्रदेश की मंडी पर कांग्रेस और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. 

Advertisement

बिहार में जेडीयू का जादू

उपचुनाव के लिहाज से बिहार का सियासी तापमान सबसे ज्यादा था. लालू प्रसाद यादव की एंट्री के बाद कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर चुनावी लड़ाई रोचक हो गई थी. हालांकि नीतीश कुमार के मैजिक के आगे लालू की नहीं चली.  कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जेडीयू ने कब्जा जमा लिया. शाम चार बजे तक तारापुर सीट पर आरजेडी आगे थी, लेकिन इसके बाद वो लीड नहीं कर पाई और जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार 3821 वोटों से जीत गए. 

उपचुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. हम लोगों ने अच्छा मुकाबला किया, जो लोग सत्ता में बैठकर गांव के हालात को भूल गए थे, उन्हें विकास की याद दिलाई. हमारे पास खोने को कुछ नहीं था जहां गड़बड़ी हुई वहां आवाज बुलंद की, लेकिन इतना तय है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.

Advertisement

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा किउपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और NDA के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई. लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है.

बंगाल की 3 सीटों पर जमानत नहीं बचा पाई बीजेपी 

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने परचम लहराया. बीजेपी तीन सीटों पर जमानत तक नहीं बचा पाई, चारों सीटों के वोट पर्सेंटेज की बात करें तो टीएमसी को 75%, BJP को 14.5% CPIM 7.3% वोट मिले. वहीं कांग्रेस को महज 0.37% वोट मिले, जो नोटा से भी कम है.

दिनहाटा और शांतिपुर के उपचुनाव को बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही थी. इन दोनों सीटों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीट दर्ज की थी, लेकिन इन सीटों पर बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. अब इन दोनों सीटों पर टीएमसी का कब्जा है.

'हिमाचल में बीजेपी को महंगाई ने हराया'

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार मिली. इन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने हार का ठीकरा एक तरह से केंद्र सरकार पर ही फोड़ा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी.  

Advertisement

कर्नाटक सीएम के गृह जिले में जीती कांग्रेस  

उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा. हिमाचल प्रदेश की तरह ही बीजेपी शासित कर्नाटक में भी बीजेपी के लिए रिजल्ट उत्साहजनक नहीं रहे. यहां बीजेपी 2 में से एक ही सीट जीत पाई. सिंदगी में बीजेपी और हंगल में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बड़ी बात ये है कि CM बसवराज बोम्मई के गृह जिले में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. यह उपचुनाव CM बसवराज के लिए 'लिटमस टेस्ट' जैसा भी था क्योंकि हाल ही में उन्होंने येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सीएम पद संभाला था. 

पूर्वोतर के 4 राज्यों में बीजेपी का क्लीन स्विप

पूर्वोतर के 4 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का जलवा रहा. असम में 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की जबकि उसके गठबंधन के साथी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने बाकी बची 2 सीटों पर बाजी मारी.

वहीं, मेघालय में सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी ने 3 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के खाते में गई. मिजोरम में Mizo National Front और नगालैंड में Nationalist Democratic Progressive Party ने जीत दर्ज की. दोनों राज्यों में एक-एक सीटों पर उपचुनाव हुए थे.  

Advertisement

खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी ने जीती 

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा के साथ तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने परचम लहराया. वहीं, लंबे समय बाद रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की वापसी हुई.

बता दें कि इन चार सीटों में खंडवा लोकसभा और रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी. 

अभय सिंह चौटाला 6739 वोटों से जीते

हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में Indian National Lok Dal के अभय सिंह चौटाला ने जीत दर्ज की. उन्होंने 6739 वोटों से जीत दर्ज की. ऐलनाबाद विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ भाजपा-JJP गठबंधन ने गोविंद कांडा और कांग्रेस ने पवन बेनीवाल को टिकट दिया था.

अभय सिंह को 65430 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर गोबिंद कांडा को 58857 वोट, जबकि तीसरे स्थान पर पवन बैनीवाल को 20682 वोट मिले. इधर, महाराष्ट्र के एक मात्र विधानसभा सीट Deglur पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. 

राजस्थान में कांग्रेस का परचम, तेलंगाना में बीजेपी जीती 

Advertisement

राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव परिणाम मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के लिए अच्छे नहीं रहे. पार्टी ने इन चुनाव में केवल एक सीट गंवाई बल्कि वो वल्लभनगर सीट पर तो चौथे स्थान खिसक गई. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) दोनों ही सीटें बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

वहीं, आंध्र प्रदेश मे Yuvajana Sramika Rythu Congress Party और तेलंगाना में बीजेपी ने जीत दर्ज की. दोनों राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए थे. 

Advertisement
Advertisement