
कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर भी मंगलवार को उपचुनाव (Karnataka Bypolls 2021) के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, सिंदगी और हंगल सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. यह उपचुनाव CM बसवराज के लिए 'लिटमस टेस्ट' जैसा भी था क्योंकि हाल ही में उन्होंने येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सीएम पद संभाला था.
इसमें सिंदगी (Sindgi Bypolls) से बीजेपी के भुसानुर रमेश बलप्पा ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के अशोक मल्लप्पा मनागुली को 31185 वोटों से हराया. वहीं हंगल (Hangal Bypolls) सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसमें माने श्रीनिवास ने बीजेपी के शिवराज शरणप्पा सज्जनारी को 7373 वोटों से हराया.

हंगल सीट से कांग्रेस की जीत पर हैरानी भी जताई जा रही है. क्योंकि यह सीट हावेरी जिले में आती है जो कि सीएम बसवराज बोम्मई का गढ़ (गृह जिला) है. इतना ही नहीं यहां से बीजेपी नेता और मौजूदा MP शिवकुमार चनाबसप्पा उदासी लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. नतीजों से पहले बसवराज बोम्मई ने दोनों सीट जीतने की उम्मीद जताई थी.
बता दें कि सिंदगी में 69.41 फीसदी और हंगल में 83.72 फीसदी वोटिंग हुई थी. सिंदगी और हंगल में उपचुनाव वहां के विधायकों के निधन की वजह से कराने पड़े थे. सिंदगी से JDS नेता एम सी मनागुली (उम्र 84 साल) विधायक थे. उनका जनवरी 2021 में निधन हो गया था. वहीं हंगल से बीजेपी के सीएम उदासी (उम्र 85 साल) विधायक थे, वह काफी सीनियर नेता थे छह बार विधायक रह चुके थे. उनका जून 2021 में निधन हो गया था.
बता दें कि देश की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इसमें दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा की लोकसभा सीट शामिल है. वहीं 29 विधानसभा सीटों पर वोट पड़े थे उसमें असम की पांच, बंगाल की चार, एमपी, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है.