scorecardresearch
 
Advertisement

Arvind Kejriwal Resignation Live: कल 11:30 बजे होगी AAP विधायक दल की बैठक, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 सितंबर 2024, 6:48 PM IST

Arvind Kejriwal Resignation Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल इस्तीफा देने जा रहे हैं. इससे पहले आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर AAP के सीनियर नेताओं की बैठक रखी गई. जिसमें मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा शामिल हुए.

Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने रविवार (15 मार्च) को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद दिल्ली की सियासत में उठापटक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक से पहले AAP के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

PAC में शामिल हैं ये सदस्य

अरविंद केजरीवाल, मनीष ससोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, अतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान, पंकज गुप्ता, एनडी गुप्ता

6:48 PM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल ने नए CM पर पीएसी की बैठक में मंत्रियों से की वन-टू-वन बातचीत

Posted by :- deepak mishra

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित हुई. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह अपना इस्तीफा देंगे. अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए आज उपराज्यपाल से समय मांगा है. कल शाम का समय मिला है. अरविंद केजरीवाल जो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्होंने PAC मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने वन टू वन नए मुख्यमंत्री के बारे में सभी से चर्चा की. कल विधायक दल की बैठक होगी. उससे पहले फीडबैक के लिए एक और दौर की बैठक होगी.'
 

5:16 PM (एक वर्ष पहले)

कल सुबह 11:30 बजे होगी AAP विधायक दल की बैठक

Posted by :- deepak mishra

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक कल सुबह 11:30 बजे होगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल कल शाम 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे. वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी‌ सौंपेंगे. बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा था​ कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट की मुहर नहीं लगाती वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

4:59 PM (एक वर्ष पहले)

कैलाश गहलोत और गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मंत्री गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. ये दोनों पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. बता दें कि केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद शुरू हो गई है. वह कल शाम एलजी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

4:21 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली LG ने मुलाकात के लिए केजरीवाल को दिया कल शाम 4:30 बजे का समय

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुलाकात के लिए कल शाम 4:30 बजे का समय दिया है. केजरीवाल कल शाम उनसे मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट का मोहर नहीं लगा देती. 

Advertisement
3:51 PM (एक वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल ने LG से मिलने का मांगा समय

Posted by :- deepak mishra

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात के लिए समय मांगा है. सूत्रों की मानें तो एलजी से मिलकर अरविंद केजरीवाल उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी देंगे. वह कल CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

1:08 PM (एक वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal Resignation: बीजेपी को लेकर जबरदस्त नाराजगी, बोले सौरभ भारद्वाज

Posted by :- akshay shrivastava

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने 16 सितंबर की दोपहर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा,'भारतीय जनता पार्टी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. वो लोग चुने हुए मुख्यमंत्री के पीछे पड़ गए हैं, अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वह (केजरीवाल) जेल से बाहर निकले तो उन्होंने सत्ता का सुख नहीं भोगा. उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं इस सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.' सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री के इशारे पर फंसाया गया और उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया गया.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की गुगली आंकने में बीजेपी ने कैसे चूक कर दी

Advertisement
Advertisement