पांचों राज्य में चुनाव का ऐलान हो गया है. कुल सात चरण में होने वाले इन राज्यों में चुनाव को लेकर खास तैयारी की गई है. कोरोना का खतरा ज्यादा है, ऐसे में रैलियों पर भी 15 जनवरी तक रोक लगा दी गई है. लेकिन इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक पहलू से खासा खुश हो सकते हैं. वो पहलू है 14 फरवरी. अब वैसे तो इस दिन को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे के रूप में मनाती है, लेकिन केजरीवाल की जिंदगी में इसका अलग ही महत्व है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी इसी तारीख को मतदान कर दिया जाएगा. अब ये 14 फरवरी सीएम केजरीवाल के लिए काफी खास है. इसी दिन को उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी. उस चुनाव में उन्होंने 70 में से 67 सीटें अपने नाम की थीं.
तब केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली की जनता के साथ हमेशा वेलेंटाइन डे मनाएंगे. वे एक ऐसा रिश्ता कायम करेंगे जो ना कभी टूटेगा ना कभी इसमें दूरी आएगी. ऐसे में 14 फरवरी के जरिए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता जोड़ लिया था.इसके अलावा इससे पहले 14 फरवरी को ही केजरीवाल ने पहली बार सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. तब सिर्फ 49 दिनों के अंदर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग गया था. तब केजरीवाल ने ऐलान किया था कि अगर जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया तो वे 14 फरवरी को शपथ लेंगे. अब वो मिशन तो उनका पूरा हुआ ही, इसके साथ-साथ 14 फरवरी वाला ये कनेक्शन भी बनता चला गया. अब हर साल इस तारीख को दिल्ली में कुछ ना कुछ कार्यक्रम तो होता ही है.
इसी कड़ी में अब कुछ लोग उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के चुनाव को भी इसी नजरिए से देख रहे हैं. पंजाब में तो कांग्रेस संग आप सीधी लड़ाई लड़ी जा रही है तो वहीं गोवा और उत्तराखंड में भी किस्मत आजमाई जा रही है.
आम आदमी पार्टी नेता अतिशि मर्लेना ने भी कहा है कि इस दिन से पार्टी का खास कनेक्शन है. वहीं, पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि वैलेंटाइन डे पर पंजाब की जनता केजरीवाल को I Love You बोलेगी.
अब क्या फिर 14 जनवरी अरविंद केजरीवाल के लिए लकी साबित होता है, क्या वे इन राज्यों में पहली बार झांड़ू का कमाल दिखा पाएंगे? ये सब कुछ आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.