कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पांचवीं चुनावी 'गारंटी' की घोषणा कर दी है. गुरुवार को पार्टी नेता राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया. राहुल यहां पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पहुंचे.
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं करेगी. राहुल ने कहा- नरेंद्र मोदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा नहीं करेगी. हमने आपको (लोगों को) चार गारंटी दी हैं और उन्हें पहले दिन, पहली कैबिनेट बैठक में लागू किया जाएगा. मोदी जी, आपने कहा था कि चार गारंटी पूरी नहीं होंगी, मैं उसमें और जोड़ रहा हूं. राहुल ने कहा, हम पहले दिन सिर्फ चार गारंटियां ही पूरी नहीं करेंगे, बल्कि पांचवी गारंटी भी पूरी करेंगे.
'पहले दिन भी लागू हो जाएंगी सभी गारंटी'
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हम चार मौजूदा गारंटी में एक और गारंटी जोड़ेंगे. यह महिलाओं के लिए होगी. मोदी जी ध्यान से सुनिए. कांग्रेस के सत्ता में आते ही पहले ही दिन पांचवीं गारंटी भी लागू हो जाएगी. पूरे कर्नाटक में महिलाएं सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी.
'बीजेपी ने 40 प्रतिशत कमीशन से पैसे लूटे'
उन्होंने कहा- आपके (बीजेपी) लोगों ने 40 फीसदी कमीशन के साथ कर्नाटक की महिलाओं से पैसे लूटे, यह आपका काम है. जबकि हमारा काम कर्नाटक की महिलाओं को राज्य का पैसा देना है, इसलिए चुनाव जीतने के तुरंत बाद जब भी आप बसों में किसी महिला से मिलेंगे तो वे बस यात्रा के लिए एक रुपये का भुगतान नहीं कर रही होंगी.
कर्नाटक में किला फतह करने में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी ने तैयार किया मास्टरप्लान
'बीजेपी को 40 सीटों तक सीमित करने की अपील'
राहुल ने मतदाताओं से राज्य में भाजपा को 40 सीटों तक सीमित करने की अपील की. उन्होंने कहा- यह एक ऐसी पार्टी है, जो 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चलाती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चोरी को अपनी आदत बना लिया है और युवाओं, किसानों और मछुआरों समेत सभी वर्गों के लोगों के साथ विश्वासघात कर रही है. भाजपा युवाओं को वादे के मुताबिक रोजगार नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई बढ़ी और कई लघु उद्योग इस शासन के दौरान बंद हो गए.
'बीजेपी ने अडानी से किए वादे निभाए'
राहुल ने कहा कि कांग्रेस गारंटी कार्ड के सभी वादों पर फैसला अगली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल में युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने और भ्रष्टाचार खत्म कर हर घर को 15 लाख रुपये देने समेत अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया. भाजपा गरीबों, युवाओं और किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है और उनके लिए कुछ भी नहीं किया है, जबकि उन्होंने (BJP) अडानी से किए गए वादों को निभाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और अडानी के बीच संबंध के बारे में सवाल पूछने के लिए मुझे संसद से अयोग्य ठहरा दिया गया. उन्होंने कहा- सत्ता पक्ष ने अभी तक मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है.
कर्नाटक: अमित शाह पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, थाने में शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी
'पीएम मोदी ने कहा था- कांग्रेस की वारंटी खत्म'
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस का पांचवां चुनावी वादा उस दिन आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक भाजपा कार्यकर्ताओं को रेवड़ी कल्चर (मुफ्त बांटने की संस्कृति) को समाप्त करने की जोरदार वकालत की. मोदी ने कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में रेवड़ी कल्चर को अपनाने का आरोप लगाया और कहा- उनकी चुनावी गारंटी अभी भी अधूरी है. कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी, भाई-भतीजावाद की गारंटी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि वह सच्ची गारंटी नहीं दे सकती, आप जानते हैं कि कांग्रेस की वारंटी समाप्त हो चुकी है, फिर उसकी गारंटी का क्या मतलब है.
कर्नाटक में जिसकी सरकार, उसकी वापसी की कितनी गारंटी? क्या कहता है यहां का चुनावी ट्रेंड
'कांग्रेस ने पहले यह चार गारंटी दी हैं...'
बता दें कि कांग्रेस पहले ही चार 'गारंटियों' की घोषणा कर चुकी है. सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त (अन्ना भाग्य) और स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये दिए जाएंगे. राज्य में सत्ता में आने पर दो साल (युवानिधि) के लिए डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) को 1,500 रुपये मिलेंगे.