Congress Fight: पंजाब में कांग्रेस के बीच मचे राजनीतिक दंगल की आंच अब राष्ट्रीय स्तर पर दिख रहे है. जी-23 ग्रुप के हिस्सा और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीते दिन जिस तरह कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने इसकी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक्शन की मांग की है.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि कपिल सिब्बल के घर के बाहर हुए हमले और गुंडागर्दी की खबर हैरान करने वाली है. इस तरह का एक्शन पार्टी को बदनाम करता है और ये निंदनीय है.
आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का रहा है. अलग-अलग विचार आंतरिक लोकतंत्र की निशानी हैं, असहिष्णुता-हिंसा कांग्रेस के विचारों से अलग है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान कर एक्शन लेने की ज़रूरत है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील है कि वह इस मामले में एक्शन लें.
Congress has a history of upholding freedom of expression . differences of opinion and perception are integral to a democracy. Intolerance and violence is alien to Congress values and culture.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 30, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'जब मैं अपने एक सहयोगी और सांसद के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाते हुए तस्वीरें देखता हूं तो मैं भी आहत और असहाय महसूस करता हूं.' उन्होंने कहा, 'जब हम पार्टी मंचों के भीतर सार्थक बातचीत शुरू नहीं कर पाते हैं तो मैं असहाय महसूस करता हूं.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसी भी सुझाव का स्वागत होना चाहिए. कपिल सिब्बल पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं. सिब्बल के घर प्रदर्शन गुंडागर्दी है. उनके घर के बाहर हुए प्रदर्शन की वह निंदा करते हैं.
I strongly condemn the orchestrated hooliganism @KapilSibal’s residence last night. He is a loyal congressman fighting for the party both inside and outside the Parliament. Any suggestion from any quarter should be welcomed instead of suppressing, hooliganism is unacceptable.
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) September 30, 2021
आपको बता दें कि पंजाब में जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी से खफा होकर इस्तीफा दे दिया, तब कांग्रेस का बहुचर्चित जी-23 ग्रुप एक्टिव हुआ. कपिल सिब्बल की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस हाईकमान पर सवाल खड़े किए गए. कपिल सिब्बल ने कहा कि हमें पता होकर भी पता नहीं है कि पार्टी कौन चला रहा है, कौन लीड कर रहा है.
कपिल सिब्बल की ओर से कहा गया है कि हम जी-हुजूर ग्रुप नहीं हैं, कम से कम हम अपनी बात रख रहे हैं और आगे भी रखते जाएंगे. कपिल सिब्बल द्वारा दिए गए बयानों के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.