कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ा घमासान शुरू हो गया है. पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे के बाद फिर से शुरू हुई उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने एक बार फिर 'आलाकमान' पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई चुना हुआ अध्यक्ष नहीं है, ये दुर्भाग्य की बात है.
लेकिन, सिब्बल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब कांग्रेस में ही उनका विरोध शुरू हो गया है. दिल्ली में सिब्बल के घर बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में Get Well Soon के पोस्टर और गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिब्बल को पार्टी छोड़ देनी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम इतने सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं और वो कांग्रेस के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी छोड़ देनी चाहिए.
वहीं, सिब्बल के उठाए गए सवालों पर कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सिब्बल को पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी ने ही उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया था. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अजय माकन ने कहा, 'कपिल सिब्बल का कोई ऑर्गनाइजेशन बैकग्राउंड नहीं था, फिर भी सोनिया गांधी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया था. पार्टी में सभी की बातें सुनी जा रही हैं. मैं कपिल सिब्बल और बाकी नेताओं से कहना चाहता हूं कि जिस पार्टी ने आपको पहचान दी, उसे नीचा नहीं दिखाना चाहिए.'
माकन के अलावा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने भी सिब्बल पर तंज कसा है. सिब्बल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो जी हुजूर 23 नहीं हैं. वो अपनी बातें रखते रहेंगे. इसी बात पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने ट्वीट किया और लिखा कि पार्टी की अध्यक्ष और नेतृत्व वही है जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया.
सुनिए 'जी-हुजूर':-
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 29, 2021
पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है,
जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया,
पार्टी के अच्छे वक्त में आपको 'मंत्री' बनाया,
विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया
अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा..
और जब 'वक्त' संघर्ष का आया, तो...
ये भी पढ़ें-- 'जब अध्यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले?', कांग्रेस से सिब्बल के 7 बड़े सवाल
अभिषेक बनर्जी बोले- कांग्रेस को
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'अगर कांग्रेस कुछ नहीं कर रही है तो हम बतख की तरह नहीं बैठ सकते. कांग्रेस को कुर्सी से उठकर सड़कों पर उतरना होगा. ये काम घर पर आराम से बैठकर नहीं हो सकता. हम ऐसी पार्टी नहीं है जो केवल सोशल मीडिया पर मौजूद है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी लड़ाई कांग्रेस या किसी और राजनीतिक पार्टी से नहीं है. हमें भारत को बचाने की जरूरत है और इसके लिए बीजेपी को हराना होगा. कांग्रेस पिछले 7 साल से राष्ट्रीय विपक्ष का चेहरा है. टीएमसी लगातार बीजेपी को हरा रही है.'
क्या कहा था सिब्बल ने?
कपिल सिब्बल ने बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है. उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाने की मांग की है.उन्होंने कहा था, 'इंतजार की भी एक हद होती है. हम कब तक इंजतार करेंगे. हम सिर्फ एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा चाहते हैं. कुछ बात होना चाहिए. CWC में किसी भी मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. पंजाब के हालातों पर चर्चा होनी चाहिए. हम किसी के खिलाफ नहीं है. हम पार्टी के साथ हैं, लेकिन फैक्ट ये है कि हमारी पार्टी का कोई चुना हुआ अध्यक्ष नहीं है.' उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिल्ली से कंट्रोल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा, 'ये तो साफ जाहिर है न कि कांग्रेस का अभी तक कोई इलेक्टेड प्रेसिडेंट नहीं है. फिर भी फैसले तो हो ही रहे हैं. ये कौन ले रहा है. आप भी जानते हैं. मैं भी जानता हूं. इसके बारे में आगे बात करने का कोई औचित्य नहीं.'