5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं. अब पार्टी ने भाजपा को 'हिंदुत्व' के मुद्दे पर घेरने का मन बना लिया है. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर की रैली से हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा था. अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर 'हिंदू हूं, हिंदुत्वादी नहीं', अभियान शुरू किया है.
कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड राहुल गुप्ता ने इस अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैसा राहुल जी ने बताया है कि असली हिंदू सत्य के लिए लड़ता है और हिंदुत्ववादी सत्ता के लिए. राहुल गुप्ता ने कहा, भाजपा ने अपने हिंदुत्ववादी छवि के नाम पर जो काम किए हैं, कांग्रेस इस अभियान के तहत उसे एक्सपोज करेगी.
राहुल गुप्ता ने कहा, 'भाजपा का दोगलापन है, वह जनता को हिंदुत्व के नाम पर भ्रमित कर रही है, हम उन्हें एक्सपोज करेंगे.' उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, नफरत फैलाने का काम, देश की असली विचारधारा, देश के सामविधान पर आक्रमण करने का काम, ये हिंदुत्ववादी लोग कर रहे है. ये सारी चीजें हम देश की जनता के सामने एक एक कर रखेंगे. ये ऐसे उदाहरण हैं, जिनसे असली हिंदू और हिंदुत्ववादी का अंतर पता चलता है.
कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख ने कहा कि इस अभियान के द्वारा भाजपा के झूठ को बेनकाब करना है. ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्ववादी बने हैं. हम इनकी नफरत की राजनीति को एक्सपोज करेंगे. उन्होंने कहा, ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जो भाजपा देश हित के बताती है और उन पर जवाब नहीं देती. लेकिन अब भाजपा को जवाब देना होगा.