scorecardresearch
 

मूसेवाला बिना कमांडो और बुलेटप्रूफ कार के क्यों निकले, ये जांच का विषय: AAP नेता संजय सिंह

पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला हत्या का मामला गरमा गया है. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि मूसेवाला को सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन वे कमांडो साथ लेकर नहीं निकले थे. उन्होंने कहा कि अलग-अलग बोर के तीन हथियारों से मूसेवाला को गोली मारी गई है.

Advertisement
X
पंजाब में सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या पर AAP नेता संजय सिंह प्रतिक्रिया दी है.
पंजाब में सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या पर AAP नेता संजय सिंह प्रतिक्रिया दी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में सिद्धू सिंह मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
  • AAP नेता ने कहा- सारे बिंदुओं की जांच होना चाहिए

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के मामले में राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस और भाजपा के हमलावर होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला बिना पुलिस कमांडो और बुलेटप्रूफ गाड़ी के कैसे घर से निकले. उन्होंने कहा कि घटना के समय कमांडो साथ क्यों नहीं थे. ये गंभीर जांच का विषय है.

संजय सिंह ने कहा कि आज वक्त है कि घटना की सच्चाई सबके सामने आए. उन्होंने कहा कि जो अब तक जानकारी सामने आई है, वो ये है कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला को बुलेट प्रूफ गाड़ी दे रखी थी. दो सुरक्षा गार्ड भी दिए थे. लेकिन इस घटना के वक्त ना तो बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. ना पुलिस कमांडो थे. आखिर ये लोग क्यों नहीं थे. 

उन्होंने कहा कि मूसेवाला के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को क्या इसका पता था. इन सारे बिंदुओं की जांच होना जरूरी है. ये बहुत बड़ी दुखद घटना है. हमें बहुत अफसोस है. मैं अपील करना चाहूंगा कि पंजाब के सभी राजनीतिक दलों से कि सियासत ना करें. आरोप-प्रत्यारोप ना करें. न्याय कैसे मिल सकता है, इस बात पर ध्यान दें. पंजाब सरकार ने बुलेट प्रूफ गाड़ी और दो गार्ड दिए थे. मगर इस घटना के वक्त ना गाड़ी थी, ना कमांडो थे. ये गंभीर जांच का विषय है.

Advertisement

हालांकि, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने साफ किया कि मूसेवाला की खुद बुलेट प्रूफ कार थी. पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा कम की थी. मगर, दो जवान सुरक्षा में तैनात थे. मूसेवाला रविवार को जब घर से निकले तो पुलिस कमांडो को वहीं छोड़ दिया और कहा कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. मूसेवाला दो निजी सुरक्षा गार्ड को लेकर निकले थे.

Advertisement
Advertisement